अपडेटेड 25 November 2025 at 23:14 IST
Bigg Boss 19 Ticket to Finale: मालती चाहर बनेगी विजेता? चहल से तिलक वर्मा तक... दीपक चाहर की बहन के सपोर्ट में उतरे 13 से ज्यादा क्रिकेटर
Bigg Boss 19 Ticket to Finale: 'बिग बॉस 19' का फिनाले अब नजदीक आ गया है। इसी बीच शो के बाहर मालती चाहर के भाई दीपक चाहर अपनी बहन के सपोर्ट में उतर गए हैं। इसके साथ ही 13 से ज्यादा क्रिकेटर्स ने भी उन्हें खुलकर सपोर्ट किया है।
Bigg Boss 19 Ticket to Finale: 'बिग बॉस 19' के फिनाले की अब उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। इस बीच घरवालों के बीच मुकाबला काफी दिलचस्प हो चुका है। शो को एक कंटेस्टेंट को लेकर घर के बाहर तो सोशल मीडिया पर जबरदस्त हलचल देखने को मिल रही है। वह हैं दीपक चाहर की बहन मालती चाहर, जिन्हें फिनाले वीक तक पहुंचाने के लिए उनके भाई और इंडियन क्रिकेटर ने बड़ा कदम उठाया है। क्रिकेट जगत भी अब मालती को खुलकर सपोर्ट कर रहा है। इस दौरान के कई पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।
मालती चाहर के समर्थन में उतरे 13 क्रिकेटर्स
फिनाले करीब आते ही दीपक चाहर ने अपनी बहन के लिए मजबूत सपोर्ट सिस्टम खड़ा कर दिया है। उन्होंने अपने क्रिकेटर दोस्तों और टीममेट्स से मालती के लिए वोट की अपील लगाई है। इसी वजह से 25 नवंबर को एक साथ 13 क्रिकेटर्स ने मालती चाहर को सपोर्ट करते हुए अपने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर की है। इस स्टोरी में सभी ने जनता से मालती को वोट करने की अपील की है। इस लिस्ट में सुरेश रैना, अंबाती रायडू, तिलक वर्मा, अर्शदीप सिंह, शिवम दुबे, युजवेंद्र चहल, आवेश खान, नमन धीर, वेंकटेश अय्यर, उमरान मलिक, दीपक हुड्डा, खलील अहमद, रवि बिश्नोई और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा जैसे बड़े नाम शामिल हैं। क्रिकेट जगत का इतना बड़ा समर्थन मिलने के बाद मालती चाहर के फैंस काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं।
टिकट टू फिनाले रेस में गौरव खन्ना ने मारी बाजी
बिग बॉस अपडेट देने वाले पेज BBTak के मुताबिक इस हफ्ते टिकट टू फिनाले का फैसला हो चुका है। गौरव खन्ना ने यह टास्क जीतकर सीधे फिनाले वीक में अपनी जगह बना ली है। इतना ही नहीं, वह शो के आखिरी हफ्ते में घर के कैप्टन भी बन गए हैं, जिसकी वजह से उन्हें घर में खास पावर और जिम्मेदारी मिल गई है।
फिनाले की रेस में कौन-कौन शामिल?
कुनिका सदानंद के बाहर होने के बाद अब ट्रॉफी की रेस और ज्यादा रोमांचक हो गई है। इस समय गौरव खन्ना, अमाल मलिक, शहबाज बदेशा, प्रणित मोरे, अशनूर कौर, मालती चाहर, फरहाना भट्ट और तान्या मित्तल फिनाले के दावेदार बने हुए हैं। फैंस सोशल मीडिया पर लगातार अपने पसंदीदा कंटेस्टेंट को सपोर्ट कर रहे हैं। वहीं मालती चाहर को क्रिकेट फ्रैटर्निटी से मिला बड़ा समर्थन उनके गेम में नया टर्न ला सकता है। इसके साथ ही गौरव खन्ना ने तो फिनाले में अपनी जगह पक्की कर ली है, उनके अलावा टॉप 5 में जाने के लिए बचे हुए कंटेस्टेंट्स में से कौन जाता है, ये देखने वाली बात होगी।
Published By : Sagar Singh
पब्लिश्ड 25 November 2025 at 23:14 IST