अपडेटेड 3 October 2025 at 11:45 IST

Bigg Boss 19 में अमाल-अभिषेक का हाईवोल्टेज ड्रामा, टास्क बीच में छोड़कर बाहर निकले अमाल, घरवालों को बिग बॉस ने दे डाली चेतावनी

Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 का माहौल इस हफ्ते फिर से गरमा गया है। शो में कई बार कंटेस्टेंट्स के बीच बहस और फिजीकल झगड़े देखने को मिल चुके हैं। अब अमाल मलिक और अभिषेक बजाज के बीच टास्क के दौरान हिंसक झगड़ा हुआ, जिसे बिग बॉस को बीच में रोकना पड़ा।

Follow :  
×

Share


Bigg Boss 19 | Image: X

Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 में फिर हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिला है। बिग बॉस के लेटेस्ट प्रोमो में दिखाया गया है कि इस हफ्ते टास्क के दौरान अमाल मलिक और अभिषेक बजाज के बीच तीखी बहस और फिजिकल झगड़ा हुआ, जिसे बिग बॉस को बीच में रोकना पड़ा। घरवालों ने भी इस विवाद में हिस्सा लिया और माइक उतारकर कार्रवाई की मांग की, जिसके बाद बिग बॉस ने सभी को सख्त फटकार लगाई।

अमाल-अभिषेक की फिजिकल फाइट

अमाल और अभिषेक के बीच यह लड़ाई अशनूर कौर को लेकर हुई। टास्क के दौरान अमाल ने अशनूर पर कमेंट किया कि उनकी बात समझ नहीं आई और उन्होंने 'भौंक' जैसी प्रतिक्रिया दी। यह सुनकर अभिषेक भड़क उठे और उन्होंने अमाल पर तंज कसा। इसके बाद दोनों में बहस बढ़ गई और वे धक्का-मुक्की करने लगे। घरवालों को बीच में आकर दोनों को अलग करना पड़ा।

 

अमाल ने टास्क बीच में छोड़ा

झगड़े के दौरान अमाल ने आरोप लगाया कि अभिषेक ने उनके साथ फिजिकल फाइट की, वहीं अभिषेक का कहना था कि पहले अमाल ने फिजिकल किया। गुस्से में अमाल ने कैप्टेंसी टास्क बीच में छोड़कर पिंजरे से बाहर निकल गए और बिग बॉस से अभिषेक के खिलाफ एक्शन लेने की मांग की। इस बीच, जीशान कादरी और बाकी के कंटेस्टेंट्स ने भी माइक उतारकर इस मामले में हस्तक्षेप करने की अपील की।

बिग बॉस का घरवालों को फटकार

कंटेस्टेंट्स के बर्ताव को देखकर बिग बॉस भी काफी गुस्से में आ गए और उन्होंने सबकी फटकार लगाई। बिग बॉस ने कहा कि माइक उतारकर धमकी देना बिलकुल स्वीकार्य नहीं है और कंटेस्टेंट्स को अपनी यह धमकियां खुद तक सीमित रखनी चाहिए। प्रोमो में दिखाया गया यह इंटेंस ड्रामा फैंस के लिए रोमांचक रहा। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि बिग बॉस अमाल और अभिषेक के बीच किसके खिलाफ फिजिकल होने पर कार्रवाई करते हैं।

यह भी पढ़ें: Laughter Chefs Season 3: लाफ्टर शेफ्स का नया सीजन हुआ कंफर्म
 

Published By : Kirti Soni

पब्लिश्ड 3 October 2025 at 11:45 IST