अपडेटेड 18 September 2018 at 11:03 IST

Bigg Boss 12: वायरल हो रहा है नेहा पेंडसे का सेक्सी पोल डांस, देखें वीडियो...

बता दें, नेहा टीवी जगत का एक जानी- मानी हस्ती हैं. उनका जन्म साल 1984 में मुंबई शहर में हुआ था.

Pic Source- instagram | Image: self

टीवी जगत के सबसे मशहूर और विवादति शो 'बिग बॉग' के 12वें सीजन की धमाकेदार शरूआत हो चुकी है. 16 सिंतबर से शुरू हुए इस शो में कई मशहूर, तो कई विवादित चेहरे ने हिस्सा लिया है, जिसमें करणवीर बोहरा, दीपिका कक्कड़, एस श्रीसंत, रोमिल चौधरी, निर्मल सिंह, अनूप जलोटा, जसलीन मथारू, सौरभ पटेल, शिवाशीष मिश्रा, रश्मि बनिक, कीर्ति वर्मा, श्रष्टि रोडे, सोमी और सबा खान, दीपक ठाकुर, उर्वशी और नेहा पेंडसे  जैसे नाम शामिल हैं. 

लेकिन अब शो से इन हिस्तियों के जुड़ने के बाद हर दिन किसी ना किसी कंटेस्टेंट्स से जुड़ी खबरों सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन रही हैं. इसी कड़ी में अब अनूप जलोटा और जसलीन मथारु के बाद नेहा पेंडसे का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक पोल पर डांस करती हुई नजर आ रही हैं. 

बता दें, नेहा टीवी जगत का एक जानी- मानी हस्ती हैं. उनका जन्म साल 1984 में मुंबई शहर में हुआ था. 33 साल की इस एक्ट्रेस ने हिंदी फिल्मों के साथ मराठी, तमिल तेलुगू फिल्मों में भी अपना हाथ अजमाया है. अभी हाल में उनका एक टीवी सीरियल  'मे आई कम इन मैडम?' ने खासी सुर्खियां बटोरी थी और दर्शकों को भी काफी गुदगुदाया भी था.  यहीं नहीं नेहा ने मराठी टीवी शो 'भाग्यलक्ष्मी' में भी काम किया है, जिसे खूब सराहा गया था.

लेकिन शो से जुड़ने के बाद उनका एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है कि जहां वो एक पोल पर डांस करती हुई नजर आ रही हैं. मीडिया रिपोर्टस् के अनुसार नेहा का यह पॉल डांस उनके वजन कम करने वाली अभियान का एक हिस्सा था. नेहा ने अपने इस डांस का वीडियो अपने अधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. आप भी देखें यह वीडियो... 
 

बता दें, इससे पहले शो में हिस्सा लेने वाले अनूप अपनी गर्लफ्रेंड और शिष्या जसलीन मथारु के रिश्ते को लेकर सोशल मीडिया पर खासी चर्चा हुई थी. बता दें, बिग बॉस के अपने इंट्रो वीडियो में जसलीन ने इस बात का खुलासा किया था कि अनूप और वो एक दूसरे को पिछले तीन सालों से डेट कर रहे हैं. जसलीन ने आगे बताया कि उनको घर वालों को इस रिश्ते के बारे में अभी कुछ नहीं पाता है. हालांकि अनूप ने शो के मंच पर सलमान खान के सवाल के जवाब में कहा कि जसलीन उनकी शिष्य हैं.

Published By : Neeraj Chouhan

पब्लिश्ड 18 September 2018 at 10:30 IST