अपडेटेड 12 May 2025 at 19:32 IST

‘परिवार को खतरे में छोड़कर मस्ती…’; भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच भारती सिंह हुईं ट्रोल, अब रोते हुए दी सफाई, बताया पूरा सच

Bharti Singh Trolled: 'कॉमेडी क्वीन' कही जाने वाली भारती सिंह भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच थाईलैंड गई हैं जिसके बाद उनकी सोशल मीडिया पर जमकर आलोचना की जा रही है।

Bharti Singh Trolled | Image: Youtube

Bharti Singh Trolled: ‘कॉमेडी क्वीन’ कही जाने वाली भारती सिंह ने अपने हालिया व्लॉग में ट्रोलिंग पर चुप्पी तोड़ी है। भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच वो थाईलैंड गई हैं जिसके बाद उनकी सोशल मीडिया पर जमकर आलोचना की जाने लगी। अब भारती ने बुरी तरह ट्रोल होने के बाद आखिरकार इस मुद्दे पर सफाई दे दी है।

नेटिजंस का कहना है कि ‘एक तरफ उनका परिवार पंजाब में पाकिस्तान के ड्रोन और मिसाइल हमले के खतरे में है, वहीं दूसरी तरफ कॉमेडियन थाईलैंड में छुट्टियां मनाने गई हैं’। अब भारती ने इसपर रिएक्ट करते हुए बताया है कि वो वेकेशन पर नहीं, बल्कि काम की वजह से विदेश गई हैं।

भारती सिंह ने ट्रोलिंग पर दी सफाई

भारती ने अपने लेटेस्ट व्लॉग में बताया कि वो 10 दिनों के शूट के लिए बैंकॉक गई हैं जिसके लिए 5-6 महीने पहले ही कमिटमेंट कर दी गई थी। उन्होंने कहा कि आखिरी समय में डिच करना अच्छी बात नहीं है। उनके पंजाब में कहा जाता है कि कह दिया तो कह दिया, अब पीछे नहीं हट सकते। उन्होंने आगे बताया कि वो दिन में 3-4 बार अपने परिवार को फोन करती हैं जो अमृतसर में रहता है। भारती ने कहा कि उनका परिवार काफी मजबूत और सुरक्षित है।

उन्होंने कहा कि उन्हें अपनी सरकार और भारतीय सेना पर पूरा भरोसा है। उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान काफी स्ट्रॉन्ग है जिसे कोई हिला नहीं सकता। वो जब भी अपने परिवार को फोन करती हैं तो वो मुस्कुराते हुए जवाब देते हैं। भारती आगे भावुक भी हो गईं और कहा कि वो खबरें पढ़कर अपने परिवार के लिए काफी चिंतित हो जाती हैं लेकिन उनका भाई भोला है और उन्हें यकीन है कि वो सब संभाल लेंगे। भारती ने लोगों से फेक न्यूज से दूर रहने के लिए भी कहा।

भारती सिंह को कमेंट्स पढ़कर लगता है बुरा?

‘लाफ्टर शेफ’ की होस्ट ने आगे कहा कि जब वो लोगों के कमेंट पढ़ती हैं तो उन्हें गुस्सा नहीं आता। उन्होंने कहा कि ‘आप लोग बहुत भोले हो। मैं मस्ती करने नहीं, बल्कि काम से थाईलैंड आई हूं’। उन्होंने कहा कि लोग लिख रहे हैं कि आपका परिवार खतरे में है और आप डांस-गाना कर रही हो। भारती ने कहा कि इसी ने उन्हें वीडियो बनाने पर मजबूर किया है। उन्होंने कहा कि उनका परिवार सेफ है, डरने वाली बात नहीं है। भारत का कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता। पैनिक मत फैलाओ। 

ये भी पढ़ेंः 'अंदर से मजबूत इंसान ही बाहर से...'; Vikram Misri की ट्रोलिंग पर फूटा अनुपम खेर का गुस्सा, ऐसे की विदेश सचिव की तारीफ

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 12 May 2025 at 19:30 IST