अपडेटेड 2 April 2025 at 19:45 IST

सेट पर बेहोश होने के बाद पहली बार स्पॉट हुए आसिफ शेख, लंगड़ाते हुए दिखे, पत्नी की मदद से चढ़ी सीढ़ियां

Aasif Sheikh: कॉमेडी शो ‘भाभी जी घर पर हैं’ फेम आसिफ शेख को अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद पहली बार स्पॉट किया गया है। वो लंगड़ाते हुए चल रहे थे।

Aasif Sheikh with his wife | Image: Varinder Chawla

Aasif Sheikh: कॉमेडी शो ‘भाभी जी घर पर हैं’ में विभूति नारायण के किरदार से लोगों को हंसाने वाले एक्टर आसिफ शेख बीते दिनों अपनी तबीयत को लेकर खबरों में आ गए थे। शेख को 24 मार्च को सेट पर बेहोश होने के बाद देहरादून के अस्पताल ले जाया गया था। अब एक्टर रीकवर हो रहे हैं और इलाज के बाद पहली बार मुंबई में स्पॉट किए गए।

जब आसिफ शेख के तबीयत बिगड़ने की खबरें मीडिया में आईं, तब उनकी टीम ने एक ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी करते हुए बताया कि वह अपने पैर में सुन्नता और साइटिका के दर्द के कारण बेहोश हो गए थे। फिलहाल वो रीकवरी मोड में हैं।

बेहोश होने के बाद पहली बार दिखे आसिफ शेख

सोशल मीडिया पर आसिफ शेख का एक लेटेस्ट वीडियो सामने आया है जिसमें वो अपनी पत्नी जेबा शेख की मदद से चलते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो साफ देखकर पता लग रहा है कि एक्टर के पैरों में अभी भी दर्द है। भले ही उन्होंने कोई सपोर्ट ना लिया हो लेकिन उन्हें चलने में दिक्कत हो रही थी। आसिफ शेख ने ब्लू और वाइट स्ट्राइप की शर्ट और ब्लैक ट्राउजर पहना हुआ था। 

सोशल मीडिया पर विभूति का ये वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें एक्टर लंगड़ाते हुए दिख रहे हैं। उन्हें सीढ़ियां चढ़ने में भी दिक्कत हो रही थी। वो अपनी पत्नी की मदद से एक-एक कदम आगे बढ़ा रहे थे। उन्हें इस हालत में देख अब फैंस चिंतित हो गए हैं और उनके जल्द ठीक होने की दुआ कर रहे हैं।

आसिफ शेख के पैर हो गए थे सुन्न

इससे पहले आसिफ शेख ने एक बयान में अपना हेल्थ अपडेट शेयर किया था और बताया था कि वो अचानक सेट पर बेहोश कैसे हो गए। उन्होंने लिखा था- “मैं देहरादून में ‘भाभीजी घर पर हैं’ की शूटिंग कर रहा था जहां मेरे पैर सुन्न पड़ गए। फिर साइटिका के दर्द ने चीजों को और खराब कर दिया। मुझे व्हीलचेयर पर मुंबई लाया गया और अब मुझे पूरी तरह से आराम करने की सलाह दी गई है। मैं 18 तारीख को यहां पहुंचा और तब से मैं आराम कर रहा हूं। मुझे लगता है कि एक और हफ्ते के लिए मैं आराम करूंगा और उम्मीद करता हूं कि मैं जल्द ही कैमरे के सामने आऊंगा।”

ये भी पढ़ेंः 40 की उम्र में आरती के घर गूंजेगी किलकारी? भाई कृष्णा के छेड़ने पर उड़े प्रेग्नेंसी रूमर्स, अब एक्ट्रेस ने तोड़ी चुप्पी

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 2 April 2025 at 19:45 IST