अपडेटेड 31 March 2025 at 15:49 IST

पति का चल रहा था अफेयर, एक्ट्रेस 2 सालों तक करती रहीं बर्दाश्त, तलाक के बाद बोलीं- इंसानियत से भरोसा उठ गया...

Barkha Bisht: बरखा बिष्ट ने आखिरकार इंद्रनील सेनगुप्ता से तलाक लेने की वजह का खुलासा कर दिया है। उन्होंने बताया कि उनके पति ने उन्हें चीट किया था।

Indraneil Sengupta, Barkha Bisht | Image: Instagram

Barkha Bisht: फैंस का दिल टूट गया था जब टीवी के मोस्ट पॉपुलर कपल इंद्रनील सेनगुप्ता (Indraneil Sengupta) और बरखा बिष्ट का तलाक हुआ। दोनों ने शादी के 15 सालों बाद अलग होने का फैसला किया। अब आखिरकार एक्ट्रेस ने उनके सेपरेशन के पीछे की वजह का खुलासा कर दिया है। उन्होंने बताया कि उनके पति ने उन्हें चीट किया था।

बरखा ने बताया कि कैसे उन्हें इंद्रनील के अफेयर के बारे में पता था, फिर भी वो शादी को बचाने के लिए दो साल तक कोशिश करती रहीं। फिर आखिर में एक्टर ही उन्हें तलाक देकर चले गए।

इंद्रनील ने दिया था बरखा बिष्ट को धोखा?

सिद्धार्थ कन्नन से बातचीत में बरखा बिष्ट ने कहा कि इंद्रनील ही शादी खत्म करके गए थे। अगर चीजें एक्ट्रेस के हाथों में होती तो आज भी दोनों शादीशुदा होते। उन्होंने कहा- “चार सालों तक मैंने हमेशा महसूस किया कि अगर मैं हर चीज में कम होती तो शायद चीजें ठीक रहतीं। बेवफाई, धोखा देना, प्यार ना होना, ये सारी चीजें होती रहती हैं। ये एक चॉइस है। आप खुद बेवफाई और चीटिंग चुनते हो। फिर आप चुनते हो कि उसके बाद क्या करना है”। 

बरखा ने कहा कि "जैसी मैं महिला थी, मुझे धोखा मिलता तो मैं शादी तोड़ देती लेकिन जब ये चीजें आपके साथ होती हैं, तब आपको पता लगता है कि कहने और करने में फर्क होता है"। 

उनके मुताबिक, “मुझे ये कहने में शर्म नहीं है कि मैं इंद्रनील को माफ कर देती और मैंने दो साल तक शादी बचाने की कोशिश की। इंद्रनील ने फैसला लिया, शायद अब वो उसे जायज ठहरा दें। वो आपको शादी तोड़ने के हजार कारण दे सकते हैं लेकिन इसमें मेरा कोई लेना देना नहीं है”। 

'जो दिल का टूटना कहते हैं…'

बरखा ने आगे कहा- “जो दिल का टूटना कहते हैं… दिल का दर्द, वो मैंने महसूस किया। ये शारीरिक दर्द जैसा है। जब मुझे इससे गुजरना पड़ा, इंसानियत से मेरा भरोसा टूट गया था, शादी या प्यार में मेरा भरोसा नहीं, और अभी भी ये कहीं ना कहीं टूटा हुआ है। आप किसी भी महिला के साथ सबसे बुरी चीज ये कर सकते हो कि उसका भरोसा तोड़ दो क्योंकि वो धोखा नहीं बर्दाश्त कर सकती”।

ये भी पढ़ेंः Sikandar Day 1: नहीं चला 'सिकंदर' का मुकद्दर, सलमान खान की फिल्म की धीमी शुरुआत; पहले दिन नहीं तोड़ पाई 'छावा' का रिकॉर्ड

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 31 March 2025 at 15:49 IST