अपडेटेड 5 February 2024 at 13:05 IST
Asmita Sood Wedding: बदतमीज दिल फेम एक्ट्रेस ने गोवा में लिए सात फेरे, पति संग हुईं रोमांटिक
Asmita Sood Wedding: अस्मिता सूद और सिद्ध मेहता की मुलाकात कॉमन फ्रेंड्स के जरिए हुई थी। डेढ़ साल तक डेटिंग के बाद दोनों ने शादी कर ली।
Asmita Sood Wedding: ‘बदतमीज दिल’ जैसे टीवी शो से लोकप्रियता हासिल करने वाली एक्ट्रेस अस्मिता सूद ने शादी कर ली है। उन्होंने रविवार को अपने बॉयफ्रेंड सिद्ध मेहता (Siddh Mehta) के साथ गोवा में सात फेरे लिए। उनके दोस्तों और मेकअप आर्टिस्ट ने दूल्हा-दुल्हन की कई तस्वीरें और वीडियो शेयर किए हैं जिन्हें देख फैंस की खुशी का ठिकाना ना रहा।
खबरों की माने तो दिल ही तो है फेम एक्ट्रेस की शादी का फंक्शन दो दिनों का था। पहले दिन संगीत और कॉकटेल पार्टी में मेहमानों ने जमकर एंजॉय किया। फिर दूसरे दिन कपल की हल्दी हुई और शाम को अस्मिता और सिद्ध ने सात फेरे लेते हुए हमेशा के लिए एक-दूजे का हाथ थाम लिया।
बदतमीज दिल फेम एक्ट्रेस अस्मिता सूद ने की शादी
अस्मिता सूद अपनी शादी वाले दिन किसी राजकुमारी से कम नहीं लग रही थीं। अपने इस बड़े दिन पर उन्होंने पिंक कलर का लहंगा पहना था जिसपर मोर का डिजाइन बना देखा जा सकता है। उनका ब्लाउज और दुपट्टा भी बिल्कुल मैचिंग का था। अपने इस खूबसूरत पिंक लहंगे पर सूद ने ग्रीन कलर की कुंदन ज्वेलरी को कैरी किया जिसमें बड़ा सा नेकलेस, ईयररिंग्स और शीश पट्टी मांग टीका शामिल था। वहीं उनके हाथ में ट्रेडिशनल लाल चूड़ा था।
उनकी मेकअप आर्टिस्ट ने उनके पूरे लुक की कई वीडियो क्लिप्स शेयर की हैं जो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं। इन वीडियो में एक्ट्रेस के मेकअप के बाद का लुक देखा जा सकता है। उनका मेकअप ग्लैम था। माथे पर छोटी सी लाल बिंदी ने फैंस का दिल चुरा लिया। वहीं उनके दूल्हे राजा ने वाइट कलर का बंधगला सूट पहना हुआ था।
कॉकटेल पार्टी में मंगेतर संग रोमांटिक हुईं अस्मिता सूद
अस्मिता सूद ने गोवा में अपने करीबी दोस्तों और परिवार के सदस्यों की मौजूदगी में गुजराती बिजनेसमैन सिद्ध मेहता से शादी कर ली। शादी के एक दिन पहले कपल नेअपने दोस्तों के लिए एक ग्रैंड कॉकटेल पार्टी थ्रो की थी जिसमें एक्ट्रेस शिमरी गाउन में कहर ढा रही थीं। सिद्ध ने वाइट टक्सीडो पहना हुआ था। पार्टी से दोनों की रोमांटिक डांस परफॉर्मेंस की कुछ झलक भी देखने को मिली है। एक टो में दोनों किस करते भी नजर आए।
अस्मिता सूद और सिद्ध मेहता की लव स्टोरी
अस्मिता सूद और सिद्ध मेहता की मुलाकात कॉमन फ्रेंड्स के जरिए हुई थी। फिर सिद्ध ने अस्मिता द्वारा आयोजित एक म्यूजिक फेस्टिवल में उनकी मदद भी की थी। कपल पिछले डेढ़ साल से रिलेशनशिप में था। सितंबर 2023 में दोनों ने सगाई कर ली और इस साल फरवरी में अपने रिश्ते को ऑफिशियल कर दिया।
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 5 February 2024 at 12:59 IST