अपडेटेड 28 April 2024 at 07:37 IST
दो दिल जो अब एक होकर धड़केंगे… आरती सिंह ने पति संग शेयर की रोमांटिक तस्वीरें
Arti Singh Wedding: अपने इस स्पेशल डे पर आरती सिंह ने लाल जोड़ा पहना था जिसमें वह काफी खूबसूरत लग रही थीं।
Arti Singh Wedding: टीवी एक्ट्रेस आरती सिंह को अपने सपनों का राजकुमार मिल गया है। उन्होंने 25 अप्रैल को कारोबारी दीपक चौहान (Dipak Chauhan) के साथ शादी कर ली है। आरती और दीपक ने मुंबई के इस्कॉन टेंपल में सात फेरे लिए थे। शादी में आरती के भैया भाभी कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek) और कश्मीरा शाह (Kashmera Shah) समेत सभी मेहमानों ने जमकर एंजॉय किया। इस बीच, एक्ट्रेस ने अपनी इस ड्रीमी वेडिंग की कई तस्वीरें शेयर की हैं जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं।
अपने इस स्पेशल डे पर आरती सिंह ने लाल जोड़ा पहना था जिसमें वह काफी खूबसूरत लग रही थीं। उन्होंने अपने पति दीपक चौहान के साथ कई सारी रोमांटिक तस्वीरें अपलोड की हैं जिनके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा- “दो आत्माएं, दो दिल जो अब एक होकर धड़केंगे”।
आरती सिंह ने पति दीपक चौहान संग शेयर की तस्वीरें
आरती सिंह की प्री-वेडिंग रस्में 23 अप्रैल से ही शुरू हो गई थीं। सोशल मीडिया पर कई दिनों से कपल के प्री-वेडिंग फंक्शन की तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रहे हैं। पहले हल्दी हुई, फिर मेहंदी और शाम में संगीत सेरेमनी। अब शादी की झलक भी फैंस को सोशल मीडिया के जरिए देखने के लिए मिल रही है।
आरती ने अपनी शादी से पति के साथ कपल पिक्स शेयर की हैं। इन तस्वीरों में एक्ट्रेस का पूरा लुक सही से देखने के लिए मिल रहा है। आरती सिंह ने अपनी शादी वाले दिन के लिए ट्रेडिशनल रेड लहंगा चुना था जिसपर भारी कड़ाई हो रखी थी। इसके साथ ही उनकी ज्वेलरी भी काफी हेवी थी। आरती का लाल चूड़ा फैंस को काफी भा गया है। वहीं उनका मेकअप काफी लाइट था जो फैंस को खासतौर पर पसंद आ रहा है।
गोविंदा भी भांजी आरती को आशीर्वाद देने पहुंचे
लाख अटकलों के बाद आखिरकार बॉलीवुड सुपरस्टार गोविंदा (Govinda) अपनी भांजी आरती सिंह की शादी में पहुंचे। उन्होंने कपल को आशीर्वाद दिया। साथ ही आरती को गले लगाकर प्यार भी किया। सामने आए वीडियो में ये भी दिख रहा है कि जैसे ही गोविंदा आते हैं, कृष्णा और उनकी पत्नी कश्मीरा उनके पैर छूकर आशीर्वाद लेते हैं।
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 28 April 2024 at 07:37 IST