अपडेटेड 30 July 2024 at 09:05 IST
जब जैसे मूड कर लेता हूं... 2 पत्नियों वाले अरमान कब किसके साथ होते हैं इंटीमेट? यूट्यूबर का खुलासा
Armaan Malik on Intimacy with Payal And Kritika: हाल ही में अरमान मलिक से उनकी शारीरिक जरूरतों को लेकर सवाल किया गया, जिस पर उनके जवान ने सभी को चौंका दिया।
Armaan Malik on Intimacy with Payal And Kritika: 'बिग बॉस ओटीटी 3' अपने फिनाले के करीब पहुंच रहा है। ऐसे में ये रिएलिटी शो फॉलो करने वालों के लिए और इंट्रस्टिंग होता जा रहा है। अब हाल ही में शो के अंदर अरमान मलिक से उनकी शारीरिक जरूरतों को लेकर सवाल किया गया, इसका जो जवाब यूट्यूबर ने दिया वो इंटरनेट पर आग की तरह फैल रहा है।
हाल ही में 'बिग बॉस ओटीटी 3' के घर में प्रेस कॉन्फ्रेंस रखी गई, जिसमें पत्रकार सभी कंटेस्टेंट्स से उनसे जुड़े सवाल करते नजर आए। इस मौके पर यूट्यूबर अरमान मलिक से इंटीमेसी को लेकर पूछा गया। अरमान ने जो जवाब दिया उसे सुन बाकी कंटेस्टेंट्स भी शॉक्ड रह गए।
'जब जैसे मूड होता है… कर लेता हूं'
एक पत्रकार ने अरमान से सवाल किया कि एक बायलॉजिकल जरूरत होती है, तो आप कैसे डिसाइड करते हैं कि उसे कब और किस पत्नी के साथ पूरा करना है। इस पर अरमान ने बिना हिचकिचाए जवाब दिया, जिसने सभी को हैरान कर दिया। अरमान ने कहा- 'मैम कहते हैं ना जब भूख लगे तो खाना खा लो। तो जब आप भूखे होते हो तो खाना खा लेते हो। उसी तरह से जब जैसे मूड में होता हूं उसी हिसाब से डिसाइड कर लेता हूं।'
पायल को धोखा देने पर क्या बोले अरमान?
इसके अलावा अरमान मलिक की चर्चित और 'विवादित' दो शादियों को लेकर भी सवाल हुआ। पत्रकार ने अरमान और कृतिका दोनों को पायल को धोखा देने पर कटाक्ष किया। साथ ही कहा कि 'धोखा देना एक च्वाइस है। इस पर अरमान ने कहा कि च्वाइस होती तो छोड़ देता मैम। रखा तो दोनों को है ना।'
वहीं प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद इंटीमेसी को लेकर रणवीर शौरी, अरमान और कृतिका के बीच बातचीत हुई। इस पर यूट्यूबर नाराजगी व्यक्त करते नजर आए कि 25 सवाल बाकी सभी से किए गए, जबकि बाकी 25 सवाल सिर्फ मुझसे किए गए। मुझे और मेरे परिवार को जब कोई दिक्कत नहीं है तो बाकियों को क्यों है।
दो शादियों को लेकर चर्चा में आए यूट्यूबर
बता दें कि अरमान मलिक अपनी दो शादियों को लेकर चर्चा में आए थे। वो दो पत्नियों पायल और कृतिका के साथ एक ही छत के नीचे रहते हैं। यूट्यूबर की दोनों पत्नियों से चार बच्चे हैं। पायल बेघर हो गई हैं, जबकि अरमान और कृतिका घर के अंदर हैं।
Published By : Dalchand Kumar
पब्लिश्ड 30 July 2024 at 09:05 IST