अपडेटेड 19 May 2025 at 15:53 IST

पैसा लेकर शो में हंसती हैं? कपिल शर्मा के मजाक उड़ाने पर अब अर्चना पूरन सिंह ने किया रिएक्ट, बताया पूरा सच

Archana Puran Singh: कपिल शर्मा अक्सर अर्चना पूरन सिंह को लेकर मजाक करते हैं कि वो केवल हंसने के लिए शो में पैसे लेती हैं। अब इस पर एक्ट्रेस ने चुप्पी तोड़ दी है।

Archana Puran Singh and Kapil Sharma | Image: instagram

Archana Puran Singh: अर्चना पूरन सिंह और कपिल शर्मा की बॉन्डिंग के बारे में कौन नहीं जानता। सालों से अर्चना उनके कॉमेडी शो जज करती रही हैं। उनकी दोस्ती ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ और ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ के जरिए और मजबूत हो चुकी है। कपिल अक्सर अर्चना को लेकर मजाक करते हैं कि वो केवल हंसने के लिए पैसे लेती हैं। 

उनका ये कमेंट काफी वायरल हो चुका है जिसपर लोग सोशल मीडिया पर तरह-तरह के रिएक्शन देते हैं। अब सीनियर एक्ट्रेस अर्चना पूरन सिंह ने भी इस पर चुप्पी तोड़ दी है। उन्होंने कहा कि कैसे कपिल शर्मा हर चीज का मजाक बनाने में माहिर हैं।

अर्चना पूरन सिंह केवल हंसने के लिए पैसे लेती हैं?

अर्चना पूरन सिंह ने हाल ही में अपने एक यूट्यूब व्लॉग में इसे लेकर बात की है। उन्होंने कहा- “अब ये मजाक बन चुका है। कपिल हर चीज का मजाक बना देते हैं और लोग इसे सीरियसी ले लेते हैं। मैं नहीं लेती क्योंकि मुझे पता है कि गेम का नेम ही है पंच मारना, उससे लोगों को हंसाना और आगे बढ़ जाना”। 

उन्होंने ये भी कहा कि कैसे उन्हें कपिल के शो में अपना रोल ही नहीं पता। वो केवल बतौर सेलिब्रिटी गेस्ट कुर्सी पर बैठती हैं और शो को एंजॉय करती हैं।

'मुझे कपिल शर्मा का मजाक फनी लगता है'

उनके मुताबिक, “हां, मुझे कॉमेडी शो जज करने के लिए पैसे मिलते हैं, जो मैंने कॉमेडी सर्कस से करना शुरू किया था। अब मुझे कपिल के शो को जज करने के लिए नहीं, बल्कि एक सेलिब्रिटी गेस्ट के तौर पर पैसे मिलते हैं। मुझे यह भी नहीं पता कि मेरी भूमिका क्या है। कपिल सिर्फ मजाक करते रहते हैं। मुझे हंसने के लिए कैसे पैसे मिल रहे हैं?” 

अर्चना ने आगे कहा- “एक तरह से, मुझे शो को एंजॉय करने के लिए पैसे मिलते हैं, और क्योंकि मैं काफी जोर-जोर से खुश होती हूं तो ऐसा लगता है कि जैसे मुझे हंसने के लिए ही पैसे मिल रहे हो। फिर मेरे बच्चे भी इसे पकड़ लेते हैं और ऐसे ही पंच मारते रहते हैं। मेरे व्लॉग में भी आप मुझे हंसते हुए देखेंगे, यानि मुझे पैसे ना मिलने पर भी मैं हंसती हूं। ये केवल मजाक है और मैं इसे सह लेती हूं क्योंकि मुझे ये बहुत फनी लगता है”।

ये भी पढ़ेंः 70 साल के एक्टर के आधी उम्र की हीरोइन संग किसिंग सीन पर मचा बवाल, भड़के लोग, कहा- बेटी की उम्र…

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 19 May 2025 at 15:53 IST