अपडेटेड 18 January 2026 at 18:21 IST

Anupamaa Spoiler: चॉल बचाने के लिए बुलडोजर के आगे लेटी अनुपमा, रजनी ने चला आखिरी दांव, क्या पराग देगा अनुपमा का साथ?

Anupamaa Spoiler: टीवी शो 'अनुपमा' में हाई वोल्टेजृ ड्रामा चल रहा है। अपनी चॉल बचाने के लिए अनुपमा, बुलडोजर के सामने ही लेट जाएगी इसके साथ ही रजनी अपनी आखिरी दांव खेलेगी। अब देखना होगा कि पराग उसका साथ देता है कि नहीं।

Follow :  
×

Share


Anupamaa spoiler upcoming episode | Image: X

Anupamaa Spoiler: टीवी सीरियल 'अनुपमा' में आने वाले एपिसोड्स दर्शकों को इमोशन और ड्रामे का जबरदस्त तड़का देने वाले हैं। शो का नया प्रोमो वीडियो सामने आ चुका है, जिसमें कहानी काफी नाजुक मोड़ पर पहुंच चुकी है। चॉल बचाने की जंग में अनुपमा अपनी जान की बाजी लगाने को तैयार हो जाएगी, जबकि रजनी इस लड़ाई को जीतने के लिए अपना सबसे खतरनाक हथियार इस्तेमाल करने वाली है। अब देखना होगा कि पराग कोठारी किसका साथ देगा।

रजनी के आरोपों से टूटी अनुपमा

अपकमिंग एपिसोड में रजनी, अनुपमा पर एक के बाद बड़े आरोप लगाकर उसे पूरी तरह तोड़ देगी। हालात इतने बिगड़ जाएंगे कि वह खुद को असहाय महसूस करेगी। इस मुश्किल घड़ी में प्रेरणा, राही और प्रेम अनु का साथ देंगे। इसके साथ ही प्रेरणा अपनी ही मां की सच्चाई सबके सामने लाएगी, जबकि प्रेम अपने पिता पराग से तीखे सवाल करता हुआ दिखेगा।

पराग, अनुपमा पर करेगा भरोसा

प्रेम के सवालों पर पराग सफाई देते हुए कहेगा कि उसे सिर्फ इतना पता था कि कागजों पर साइन हो चुके हैं और डील सही तरीके से की जा रही है। रजनी तुरंत पलटवार करते हुए कहेगी कि उसने पराग को वही बताया था, जो अनुपमा ने उससे कहा था। इस पर पराग साफ शब्दों में कहेगा कि अनुपमा किसी से झूठ बोल सकती है और न ही धोखा दे सकती है। प्रोमो में साफ दिखाया गया है कि यहीं से रजनी खेल को और खतरनाक मोड़ देने वाली है।

रजनी ने चला सबसे घातक दांव

एक तरफ जहां राही अपनी मां को डांटते हुए रजनी पर भरोसा करने की गलती गिनाएगी, वहीं प्रेम नगर सेविका रजनी पर गंभीर आरोप लगाएगा। प्रेम कहेगा कि रजनी ने जानबूझकर कागजात पढ़ने नहीं दिए थे, क्योंकि उन्हें डर था कि उनकी सच्चाई सामने आ जाएगी। इसी बीच रजनी फाइल फेंकते हुए दावा करेगी कि फ्लैट नंबर 3003 अनुपमा का नया घर है और वही इसका सबूत है। रजनी सबके सामने अनुपमा पर दोस्ती की कसम देकर सच छिपाने का आरोप लगाएगी और खुद को बेगुनाह साबित करने की कोशिश करती हुई नजर आएगी। हालात बिगड़ते देख पराग रजनी से धीमी आवाज में कहेगा कि अगर अनुपमा को सच नहीं पता था, तो वाकई में उसे जानकारी नहीं होगी। इस पर रजनी तंज कसते हुए जवाब देगी कि फायदा चाहिए तो कायदे नहीं देखे जाते।

बुलडोजर के आगे लेट जाएगी अनुपमा

ड्रामा अपने चरम पर तब पहुंचेगा, जब रजनी के इशारे पर बुलडोजर चॉल की ओर बढ़ेगा। इसी दौरान अनुपमा ऐसा कदम उठाएगी, जिसकी किसी ने कल्पना नहीं की होगी। वह बुलडोजर के सामने लेटकर कहेगी कि अगर चॉल तोड़नी है तो उसे उसकी लाश के ऊपर से गुजरना होगा। यह सीन सभी को हैरान कर देगा। अब बड़ा सवाल यही है कि क्या रजनी अपने मकसद में कामयाब होगी या फिर अनुपमा की हिम्मत और सच्चाई एक बार फिर जीत हासिल करेगी। आने वाले एपिसोड्स में इस जंग का फैसला होता नजर आएगा।

यह भी पढ़ें: Armaan Malik ने दी हेल्थ अपडेट, अस्पताल के बेड से शेयर की तस्वीरें

Published By : Kirti Soni

पब्लिश्ड 18 January 2026 at 18:21 IST