अपडेटेड 5 May 2023 at 20:25 IST
TV Industry छोड़ कृष्ण भक्ति में लीन हुईं Anupamaa की छोटी बहू नंदिनी, शोबिज छोड़ने की बताई ये वजह
Anagha Bhosale शो के साथ-साथ टीवी इंडस्ट्री को भी छोड़ने के बाद अपने होमटाउन पुणे लौट गईं और वे कृष्ण भक्ति में लीन हो गई।
Anagha Bhosale: टीवी एक्ट्रेस अघना भोसले ने पॉपुलर सीरियल 'अनुपम' में नंदिनी का किरदार निभाकर घर-घर में अपनी एक अलग पहचान बना ली थी लेकिन एक्ट्रेस ने अपने फैंस को उस समय बड़ा झटका दिया था जब उन्होंने टीवी इंडस्ट्री को छोड़ने का फैसला लिया और उन्होंने अपने इस निर्णय को ऑफिशियली अनाउंस भी कर दिया लेकिन क्या आप जानते हैं इंडस्ट्री को छोड़ने के बाद अघना कहां है और इन दिनों क्या कर रही हैं।
टीवी एक्ट्रेस Anagha Bhosale ने मनोरंजन जगत को भले ही अलविदा कह दिया हो लेकिन एक्ट्रेस सोशल मीडिया के जरिए आज भी अपने फैंस के साथ जुड़ी हुईं है और अक्सर अपने फोटोज और वीडियो उनके साथ साझा कर अपने बारे में उन्हें अपडेट्स देती रहती हैं।
कृष्ण भक्ति में लीन हुईं Anagha Bhosale
Anagha Bhosale शो के साथ-साथ टीवी इंडस्ट्री को भी छोड़ने के बाद अपने होमटाउन पुणे लौट गईं और वे कृष्ण भक्ति में लीन हो गई। एक्ट्रेस मंदिर में भजन गाती हैं, गाय की सेवा भी करती हैं। इतना ही नहीं Anagha ने अब ग्लैमरस आउटफिट का भी त्याग कर दिया है और अब उन्हें ट्रेडिशनल लुक में ही देखा जाता है। जिसकी कुछ झलक उनके सोशल मीडिया पर साफ-साफ देखने को मिलती है।
Anagha Bhosale ने इंडस्ट्री छोड़ने पर ऑफिशियली किया था अनाउंस
Anagha Bhosale अक्सर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कृष्ण भक्ति में डूबी वीडियो और फोटो शेयर करती रहती हैं। इन पोस्ट में एक्ट्रेस कभी भजन गाते तो कभी कृष्ण की सेवा करती नजर आ रही हैं। अघना ने इंडस्ट्री छोड़ने की अनाउंसमेंट करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया था उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया था।
जिसमें लिखा था, 'हरे कृष्ण फैमिली, मुझे मालूम है कि आप सभी ने शो में मुझे बहुत प्यार दिया इसके लिए बहुत धन्यवाद मैं आपकी आभारी हूं, अगर आपमें से किसी को इस बात की जानकारी नहीं है कि मैं ऑफिशियली फिल्म और टीवी इंडस्ट्री को छोड़ रही हूं तो यहीं बता देती हूं, मैं उम्मीद करती हूं कि आप सब मेरे फैसले की इज्जत करेंगे और सपोर्ट भी।' इसी के साथ एक्ट्रेस ने इंडस्ट्री छोड़ने के पीछे की वजह भी बताई।
इंडस्ट्री छोड़ने की एक्ट्रेस ने बताई ये वजह
Anagha ने इंडस्ट्री छोड़ने के पीछे की वजह बताते हु्ए आगे लिखा, 'मैंने ये फैसला, धार्मिक कारणों की वजह से लिया है। मुझे पता है कि आपको अपने कर्म करते रहने चाहिए पर वहां नहीं जहां कृष्ण के प्रति आपकी चेतना और आपका आध्यात्मिक विकास कमजोर पड़ रहा हो, मुझे लगता है कि जो परिस्थिति और लोग आपको भगवान या कृष्ण से दूर करते हैं आपको उनसे दूर हो जाना चाहिए। हम सब भगवान के बच्चे हैं अलग-अलग रास्ते हैं पर मंजिल एक है, हम सबकी उनमें आस्था है और हम उनकी तरफ जरूर जाएंगे।'
यह भी पढ़ें... IMDb की मोस्ट अवेटेड सूची में पहले नंबर पर है ‘The Kerala Story’, टॉप 3 में ‘Adipurush’ भी शामिल
रूपाली गांगुली की छोटी बहू नंदिनी का किया था रोल
Anagha Bhosale ने जुलाई 2020 में स्टार प्लस पर प्रीमियर हुए टीवी सीरियल अनुपमां में रूपाली गांगुली की छोटी बहू नंदिनी का रोल प्ले किया था। दर्शकों को उनका किरदार और एक्टिंग काफी पसंद आ रही थी लेकिन एक्ट्रेस ने बीच में शो और इंडस्ट्री छोड़ने का फैसला ले लिया और कृष्ण भक्ति में लीन हो गईं।
Published By : Sadhna Mishra
पब्लिश्ड 5 May 2023 at 20:23 IST