अपडेटेड 7 March 2022 at 09:35 IST
Anupama Written Update 7 March 2022: अनु ने लिया अनुज से ये वादा, तोशू ने दिया परिवार को शॉक
Anupama Written Update: अनुपमा (Anupama) 7 मार्च 2022 एपिसोड की शुरुआत परिवार के तोशू और किंजल के बच्चे का नाम तय करने से होती है।
Anupama Written Update 7 March 2022: अनुपमा (Anupama) 7 मार्च 2022 एपिसोड की शुरुआत परिवार के एक साथ बैठकर तोशू और किंजल के बच्चे का नाम तय करने से होती है। तभी पाखी आ जाती है और अनु से उसकी बर्थडे पार्टी में शामिल न होने के लिए माफी मांगती है। जब उसे किंजल की प्रेग्नेंसी के बारे में पता चलता है तो वह खुशी से नाचने लग जाती है। फिर वह तोशू को बधाई देने जाती है, लेकिन वह उस पर चिल्लाने लगता है।
तभी किंजल आती है और उन्हें शांत होने के लिए कहती है। फिर तोशू परिवार के सामने कहता है कि वह पिता बनने के लिए तैयार नहीं है जिससे हर कोई चौंक जाता है। फिर किंजल उससे पूछती है कि उसने बेबी प्लानिंग ही क्यों की जिस पर वह कहता है कि उसने इसके बारे में नहीं सोचा था।
अनु लेती है अनुज से वादा
बापूजी फिर तोशू को वनराज का उदाहरण देते हैं जो अपने बच्चों की वजह से प्रेरित हुआ, लेकिन तोशू कहता है कि वह अपने करियर में वनराज जैसे संघर्ष नहीं करना चाहता। वह आगे कहता है कि बच्चा उसके करियर में रुकावट पैदा करेगा जिस पर अनु और वनराज उसे बिना घबराए फिर से सोचने के लिए कहते हैं। दूसरी ओर, अनुज अनु के लिए मिठाई तैयार कर रहा होता है कि इतने में वह लौट आती है। वह उसे बताती है कि उसके परिवार को उसकी ज्यादा जरूरत है जिस पर वह अनु को सपोर्ट करता है।
अनुज फिर अनु से शक्कर लाने के लिए कहता है जिस पर वह उसे प्यार से ताना मारती है। फिर वह बताता है कि उसकी आज एक जरूरी मीटिंग है और वह उसके हाथों से मीठा दही लेना चाहता है। अनु फिर उसकी उम्मीदों पर खरे नहीं उतरने के लिए उससे माफी मांगती है। वह बाद में किंजल को फोन करते पूछती है कि उसने जूस और फल वगैरह लिए और कहती है कि कोई भी जरूरत हो तो उसे फोन कर ले। अनु फिर अनुज से वादा करने के लिए कहती है कि वह वापस पुराना वाला अनुज कपाड़िया बन जाएगा जो वह मान जाता है।
अनुपमा के अगले एपिसोड का स्पॉइलर
जब अनुज बताता है कि वह एक दोस्त का बिजनेस पार्टनर बन रहा है तो अनु खुश हो जाती है और उससे पूछती है कि क्या वह उसके साथ डेट पर जाना चाहेगा। जैसे ही वे दोनों तैयार होकर बाहर निकलते हैं, तभी किंजल आ जाती है और अनु से पूछती है कि क्या वह उसके साथ डॉक्टर के पास जा सकती है। अनु और अनुज एक दूसरे को देखने लग जाते हैं।
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 7 March 2022 at 09:33 IST