अपडेटेड 2 November 2025 at 17:25 IST
Anupama Spoiler: माही करेगी गौतम से शादी? अनुपमा के पैरों में गिरकर मांगेगा आशीर्वाद
Anupama Spoiler: टीवी शो 'अनुपमा' में जबरदस्त ड्रामा देखने को मिल रहा है। एक तरह शाह परिवार परी की गलती की माफी मांगने कोठारी मेंशन पहुंचेगा। वहीं दूसरी तरफ वहां पर माही और गौतम के सच को अंश सबके सामने बोल देगा।
Anupama Spoiler: टीवी शो 'अनुपमा' में एक बार फिर से नए ट्विस्ट और इमोशनल ड्रामा देखने को मिल रहे हैं। अभी तक ये देखने को मिला कि माही के दिल में गौतम के लिए प्यार उमड़ रहा है। अब दोनों शादी करने के मोड में चल रहे हैं। लेकिन इस बार शादी खुशियां नहीं, बल्कि साजिशों और तकलीफों का दरवाजा खोलने वाली हैं। इसी तरह से आने वाले एपिसोड में कई ऐसे झटके मिलने वाले हैं, जो शो में नये ड्रामे को ऐड करेंगे।
माही और गौतम की शादी से मचेगा बवाल
आने वाले एपिसोड में माही सबके सामने गौतम गांधी के साथ अपने रिश्ते को कबूल करेगी। जब पूरा परिवार गौतम पर गुस्सा करेगा, तो माही आगे बढ़कर कहेगी कि पहल उसने खुद की थी। माही का ये कदम सबको हैरान कर देगा। गौतम जब भावुक होकर पूछेगा कि क्या उसने इस फैसला को सोच-समझकर लिया है?, तब माही मुस्कुराकर कहेगी कि प्यार सोच-समझकर नहीं किया जाता, गौतम जी, बस वो हो जाता है।
अनुपमा से आशीर्वाद मांगने पहुंचेगा गौतम
गौतम, माही का हाथ थामे हुए अनुपमा के पास जाएगा और उसके पैरों में बैठकर उनसे आशीर्वाद मांगेगा। अनु कुछ कह पाए, इससे पहले ही माही बोल पड़ेगी कि आप मां हैं, इसलिए सबसे पहले आपसे आशीर्वाद मांग रहे हैं। इसपर वह गुस्से में दांत पीसकर रह जाएगी, लेकिन सबके सामने कुछ नहीं बोल पाएगी।
भाई दूज पर टूटेगा नया तूफान
दूसरी ओर, शाह निवास में भाई दूज की पूजा के दौरान बवाल देखने को मिलेगा। तोषू अपनी बहन से टीका कराने से और किसी भी प्रकार के रिश्ते को जोड़ने से इनकार कर देता है। इससे पूरे परिवार में कलह मच जाती है। बापूजी की सलाह पर सब लोग परी के बर्ताव के चलते कोठारी मेंशन माफी मांगने पहुंचेंगे, लेकिन वहां पहले से ही माही और गौतम वाला ड्रामा चलता रहता है।
अंश खोलेगा माही और गौतम का सच
कोठारी परिवार की प्रॉपर्टी के बंटवारे के दौरान जब पराग कोठारी माही के नाम हिस्सा देने की बात करते हैं, तो अंश आगबबूला हो जाता है। गुस्से में वह सबके सामने माही और गौतम का सच बोल देता है। वह कहेगा कि माही उसका करियर बर्बाद करने और गौतम को सबकी नजर में हीरो बनाने की साजिश रच रही है। यह सुनकर सबके होश उड़ जाते हैं।
परी को होगा अपनी गलती का एहसास
दूसरी तरफ, परी राजा से की गई बदतमीजी पर पछताएगी। अनुपमा उसे फटकार लगाएगी और कहेगी कि गलती मानना भी सीखो। किंजल भी सबको समझाएगी कि घर का रिश्ता गुस्से में नहीं तोड़ा जाता। एपिसोड में अनुपमा परिवार की बिखरी कड़ियों को फिर जोड़ने की कोशिश करती नजर आएगी।
Published By : Kirti Soni
पब्लिश्ड 2 November 2025 at 17:25 IST