अपडेटेड 19 October 2021 at 14:55 IST

Anupama 19 October 2021 Written Update: समर को फंसाने के लिए रोहन ने बिछाया जाल, अब कैसे निकालेगी अनुपमा इस मुसीबत का हल

Anupama 19th October 2021 Written Update: समर रोहन को डांडिया नाइट में लड़ने की चुनौती देता है। हालांकि इस बात पर अनुज समर को डांटता भी है कि आखिर उसने रोहन को इस तरह की चुनौती क्यों दी।

(PC: anupamalove_you/Instagram) | Image: self

Anupama 19th October 2021 Written Update: टेलीविजन शो अनुपमा (Anupama television Show) में अबतक आपने देखा कि रोहन और समर के बीच लड़ाई हो जाती है। अनुज इस बात को लेकर समर से बेहद नाराज हो जाता है। दूसरी तरफ पूरा शाह परिवार नंदिनी का समर्थन करता है। अनुज जिस तरह से ऩंदिनी (Nandini) और समर (Samar) की मदद करता है अनुपमा उसका धन्यवाद करती है। वहीं वनराज शाह भी अपने बच्चों का साथ देता है और अनुज का शुक्र गुजार होता है।

इसे भी पढ़े: Anupama Update: समर और रोहन के बीच छिड़ा घमासान, क्या होगा शाह परिवार का अगला कदम!

आगे आप देखेंगे कि अनुपमा (Anupama Spoiler Alert) डांडिया नाइट पर फाफड़ा और जलेबी बनाती है और पाखी को यह पसंद नहीं आता है। फिर अनुपमा, काव्या, किंजल और बाकी सभी डांडिया, ढोकला और जलेबी-फाफड़ा से गुजरात की खासियत के बारे में बताते हैं। दूसरी तरफ रोहन (Anupama Rohan Scene) समर को मिलने के लिए बुलाता है और समर यह बात अनुज को बताता है। अनुज समर से कॉल स्पीकर पर रखने के लिए कहता है। रोहन समर को ब्लैकमेल करना शुरू कर देता है।

गुस्से से भरा समर रोहन को डांडिया नाइट में लड़ने की चुनौती देता है। हालांकि इस बात पर अनुज समर को डांटता भी है कि आखिर उसने रोहन को इस तरह की चुनौती क्यों दी। दूसरी तरफ पूरा शाह परिवार डांडिया खेलने को लेकर उत्साहित रहता है। डांडिया नाइट पर एक प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाता है। प्रतियोगिता का खिताब जीतने के लिए हसमुख और लीला तैयारी में लग जाते हैं। नंदिनी लीला को मिठाई देती है लेकिन वह लेने से मना कर देती है। इस बीच वनराज और अनुपमा रोहन के खिलाफ पुलिस में रिपोर्ट करने का इंतजार कर रहे होते हैं।

एपिसोड में आगे आप देखेंगे कि अनुज अनुपमा से समर और रोहन की लड़ाई और आगे की योजनाओं के बारे में बताने का फैसला करता है। उसे डर लगता है कि कहीं उसके होते हुए अनुपमा के साथ कुछ गलत ना हो जाए। वहीं समर अपने घर पहुंचता है तो पारितोष उसे डांटकर कहता है कि क्या वह बेवकूफ है जो किसी को बिना बताए या मैसेज किए घर से चला गया। इसपर समर पूरे शाह परिवार से माफी मांगता है।

वनराज और अनुपमा समर से पुलिस स्टेशन जाकर रिपोर्ट दर्ज करवाने को कहते हैं लेकिन समर ऐसा करने से मना कर देता है। अनुपमा समर से इसकी वजह पूछती है तो वह कहता है कि आज त्योहार कि दिन वह किसी को परेशान नहीं करना चाहता है। वहीं अनुज डांडिया पार्टी को लेकर सुरक्षा की पूरी बंदोबस्त करता है ताकि रोहन अंदर ना आ सके। इसके बाद अनुपमा (Anupama Episode Update) अनुज द्वारा दिए गए लहंगे को देखकर बेहद खुश हो जाती है। पाखी और किंजल को भी अनुपमा का लहंगा बहुत प्यारा लगता है। वहीं अनुज का लिखा नोट वनराज को मिल जाता है और वह उसे पढ़कर हैरान हो जाता है। अब देखना मजेदार होगा कि रोहन के फैलाए जाल से अनुपमा अपने समर को कैसे बाहर निकालती है।

Precap: अगले एपिसोड में आप देखेंगे कि रोहन किसी तरह से डांडिया पार्टी में घुस आता है और अनुपमा पर हमला कर देता है।

इसे भी पढ़े: 'अनुपमा' के 'बेटे' पारस कलनावत को फ्लिपकार्ट से मिला Earphone का खली डब्बा, पोस्ट शेयर कर दिखाया गुस्सा

Published By : Kanak Kumari Jha

पब्लिश्ड 19 October 2021 at 14:55 IST