अपडेटेड 11 January 2026 at 16:52 IST

'कर्म भुगतना पड़ेगा...', माही विज-नदीम की डेटिंग अफवाहों पर अंकिता लोखंडे ने पोस्‍ट लिख बता दी पूरी सच्चाई, किसे कहा- I LOVE YOU

Ankita Lokhande: माही विज और जय भानुशाली की हाल ही में राहें अलग हो गई हैं। अब एक्ट्रेस का नदीम नादज के साथ नाम जोड़कर अफवाहें उड़ने लगी थीं, जिसपर अंकिता लोखंडे का गुस्सा फूटा है। उन्होंने एक लंबा-चौड़ा नोट लिखा है।

Follow :  
×

Share


Ankita Lokhande instagram post on Mahhi Vij and nadeem dating rumours | Image: instagram

Ankita Lokhande: टीवी एक्ट्रेस माही विज इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। पति जय भानुशाली से तलाक की खबर सामने आने के बाद माही का नाम नदीम नादज के साथ जोड़े जाने की अफवाहें उड़ रही थीं। सोशल मीडिया पर उड़ रही इन अफवाहों ने अब नया मोड़ ले लिया है। माही के सपोर्ट में उनकी करीबी दोस्त अंकिता लोखंडे सामने आई हैं और उन्होंने आलोचना करने वालों को साफ शब्दों में जवाब दिया है। आइए जानते हैं उन्होंने क्या कहा है।

तलाक के बाद माही विज का पोस्ट बना विवाद की वजह

माही विज और जय भानुशाली के तलाक को अभी कुछ ही दिन हुए थे कि माही ने नदीम नादज के जन्मदिन पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया। इस पोस्ट में उन्होंने नदीम को अपना सबसे अच्छा दोस्त बताया है। इतना ही नहीं, माही की बेटी तारा ने भी नदीम को बर्थडे विश करते हुए उन्हें ‘मेरे प्यारे अब्बा’ लिखा है। इसी के बाद सोशल मीडिया पर माही और नदीम की डेटिंग को लेकर चर्चाएं तेज हो गईं थीं।

कमेंट्स ऑफ करने से बढ़ी बात

अफवाहें बढ़ती देख माही विज ने अपने पोस्ट का कमेंट सेक्शन बंद कर दिया था हालांकि यह कदम उल्टा पड़ गया और लोगों ने और ज्यादा सवाल उठाने शुरू कर दिए। माही ने इस पूरे मामले पर अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है, लेकिन ट्रोलिंग लगातार जारी रही। माही को लगातार निशाना बनाए जाने पर उनकी दोस्त अंकिता लोखंडे का गुस्सा फूट पड़ा है। 11 जनवरी को अंकिता ने इंस्टाग्राम पर एक लंबा नोट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने माही और नदीम के रिश्ते की सच्चाई बताई और लोगों को जमकर फटकार लगाई है।

 

माही और नदीम के रिश्ते पर अंकिता ने दिया साफ बयान

अंकिता लोखंडे ने लिखा है कि वह यह बात किसी सेलिब्रिटी के तौर पर नहीं, बल्कि एक दोस्त के तौर पर कह रही हैं। उन्होंने कहा कि माही, जय और नदीम को वह सालों से जानती हैं। एक्ट्रेस के मुताबिक नदीम हमेशा से माही और जय के लिए पिता समान रहे हैं और तारा के लिए भी। उनके बीच किसी तरह का रोमांटिक रिश्ता नहीं है।

मुश्किल वक्त में साथ देने वाले इंसान हैं नदीम

अंकिता ने आगे लिखा कि कुछ रिश्ते प्यार, सम्मान और भरोसे से बनते हैं, जिन्हें बाहरी लोग जज नहीं कर सकते। उन्होंने कहा कि नदीम वह इंसान हैं जो मुश्किल वक्त में लोगों के साथ मजबूती से खड़े रहते हैं। अंकिता ने माही और जय दोनों की पैरेंटिंग की भी तारीफ की और नेगेटिविटी फैलाने वालों से रुकने की अपील की है।

यह भी पढ़ें: KSBKBT 2: बापजी के घर पहुंचते ही नोयोना को पड़ी जोरदार फटकार

Published By : Kirti Soni

पब्लिश्ड 11 January 2026 at 16:52 IST