अपडेटेड 3 August 2025 at 07:24 IST

'वो हमारे परिवार का हिस्सा...', अंकिता लोखंडे की नौकरानी की बेटी हुई लापता, दर्ज कराई FIR; CM फडणवीस से भी लगाई गुहार

अंकिता लोखंडे की हाउस हेल्पर की बेटी और दोस्त 31 जुलाई से गायब हैं। ऐसे में उन्होंने मुंबई पुलिस और लोगों से मदद की अपील की है।

Ankita Lokhande | Image: Instagram

Ankita Lokhande House Help Daughter Missing: टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे की नौकरानी की बेटी और दोस्त गायब है। एक्ट्रेस और उनके पति विक्की जैन ने पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज कराई है। 

अंकिता ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर हाउस हेल्पर की बेटी और उसकी दोस्त की तस्वीर के साथ एफआईआर की कॉपी भी शेयर की है। इसमें उन्होंने अपील की कि अगर किसी को उनसे जुड़ी कोई भी जानकारी मिले तो उनसे संपर्क साधें। 

हमारी हाउस हेल्पर की बेटी लापता- अंकिता

एक्ट्रेस ने शेयर किए अपने पोस्ट में लिखा, 'मिसिंग अलर्ट। हमारी हाउस हेल्पर कांता की बेटी और उनकी बेटी की दोस्त, सलोनी और नेहा 31 जुलाई, सुबह 10 बजे से लापता हैं। उन्हें आखिरी बार वकोला इलाके के पास देखा गया था। मालवणी पुलिस स्टेशन में पहले ही एफआईआर दर्ज की जा चुकी है, लेकिन उनका अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है।'

अंकिता लोखंडे ने की ये अपील

उन्होंने आगे लिखा, 'वो सिर्फ हमारे घर का ही हिस्सा नहीं, बल्कि परिवार का हिस्सा हैं। हम बेहद टेंशन में हैं। सभी से खासकर मुंबई पुलिस और मुंबई वालों से अनुरोध है कि वे इस को लोगों तक पहुंचाने में हमारी मदद करें। उन्हें सुरक्षित वापस लाने में हमारी हर संभव मदद करें। अगर किसी ने कुछ देखा या सुना है तो कृपया बताएं या फिर नजदीकी पुलिस स्टेशन को रिपोर्ट करें। आपका समर्थन और प्रार्थनाएं इस समय सब कुछ हैं।'

CM फडणवीस से लगाई मदद की गुहार

अंकिता लोखंडे ने अपने इस पोस्ट में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, अजीत पवार समेत औऱ भी कई लोगों को टैग किया है। बता दें कि अंकिता और उनके पति विक्की जैन को रियलिटी शो 'लाफ्टर शेफ' में देखा गया था।

यह भी पढ़ें: कुमार विश्वास की छोटी बिटिया और अग्रता की बहन कुहू शर्मा की सादगी ने जीता सबका दिल, 7वीं फोटो से नहीं हटेगी नजर
 

Published By : Priyanka Yadav

पब्लिश्ड 3 August 2025 at 07:24 IST