अपडेटेड 1 September 2025 at 18:03 IST
Priya Marathe के निधन से सदमे में अंकिता लोखंडे, अंतिम विदाई देते हुए लिखा- ‘पवित्र रिश्ता के सेट पर मेरी पहली दोस्त…’
Ankita Lokhande on Priya Marathe’s Death: 'पवित्र रिश्ता' फेम एक्ट्रेस प्रिया मराठे ने 31 अगस्त को कैंसर के चलते दुनिया को अलविदा कह दिया। उनकी उम्र केवल 38 साल थी।
Ankita Lokhande on Priya Marathe’s Death: ‘पवित्र रिश्ता’ फेम एक्ट्रेस प्रिया मराठे के निधन से पूरी टीवी इंडस्ट्री में शोक की लहर है। एक्ट्रेस ने 31 अगस्त को कैंसर के चलते दुनिया को अलविदा कह दिया। उनकी उम्र केवल 38 साल थी। उनकी मौत उनके करीबियों के लिए एक बड़ा झटका थी। उनकी को-स्टार अंकिता लोखंडे भी गहरे सदमे में हैं।
प्रिया मराठे को ‘पवित्र रिश्ता’, ‘उत्तरन’ और ‘बड़े अच्छे लगते हैं’ जैसे टीवी शो के लिए जाना जाता था। वो कई सालों से कैंसर से जूझ रही थीं और ठीक भी हो चुकी थीं। हालांकि, ये घातक बीमारी एक बार फिर लौट आई और इस बार एक्ट्रेस जिंदगी की जंग हार गईं।
अंकिता लोखंडे का अपनी दोस्त प्रिया मराठे के लिए भावुक पोस्ट
‘पवित्र रिश्ता’ में प्रिया मराठे ने अंकिता लोखंडे की छोटी बहन वर्षा का किरदार निभाया था। दोनों कलाकारों के बीच काफी गहरी दोस्ती हो गई थी। अंकिता ने सेट से प्रिया संग एक फोटो शेयर करते हुए लिखा- "प्रिया ‘पवित्र रिश्ता’ की मेरी पहली दोस्त थी। मैं, प्रार्थना और प्रिया, हमारा छोटा सा गैंग था। जब हम साथ होते थे तो हमेशा काफी अच्छा लगता था। प्रिया, प्रार्थना और मैं एक-दूसरे को मराठी में प्यार से वेडी कहते थे, और ये बॉन्ड वाकई बहुत खास था।"
उन्होंने आगे लिखा- “वो मेरे अच्छे दिनों में हमेशा मेरे साथ रही और मेरे दुख के दिनों में मेरा साथ दिया। जब भी मुझे उसकी जरूरत पड़ी, तो हमेशा रही। वह गणपति बप्पा के दौरान गौरी महाआरती में शामिल होना कभी नहीं भूलती थी। इस साल, मैं वहां तुम्हारी आत्मा के लिए प्रार्थना करूंगी, मेरी वेडी... अभी से बहुत याद आ रही है।”
‘प्रिया मराठे बहुत मजबूत थीं’
‘अर्चना’ उर्फ अंकिता ने अपने इमोशनल पोस्ट में आगे लिखा- “प्रिया सबसे मजबूत थी। उसने हर लड़ाई बहुत हिम्मत के साथ लड़ी। आज वह हमारे बीच नहीं है, और यह लिखते हुए मेरा दिल टूट रहा है। उसे खोना हमें ये याद दिलाता है कि हम वाकई कभी नहीं जान सकते कि लोग मुस्कुराहट के पीछे कितनी बड़ी लड़ाई लड़ रहे हैं। हमेशा दयालु रहो... हमेशा।”
अंतिम विदाई देते हुए अंकिता लिखती हैं- “प्रिया, मेरी प्यारी वेडी, तुम हमेशा मेरे दिल में और मेरी यादों में जिंदा रहोगी। हर हंसी, हर आंसू, हर पल के लिए धन्यवाद। जब तक हम फिर से न मिलें... ओम शांति।”
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 1 September 2025 at 18:03 IST