अपडेटेड 17 June 2024 at 19:20 IST

ब्रेकअप की खबरों के बीच डिनर डेट पर निकलें करण और तेजस्वी, हाथों में हाथ डाले नजर आया कपल

टीवी के पॉपुलर कपल में से एक करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश को लेकर अफवाहें हैं कि उनका ब्रेकअप हो गया है। इन्हीं अफवाहों के बीच यह कपल मुंबई की सड़कों पर हाथों में हाथ डाल घूमता नजर आया।

डिनर डेट पर निकलें करण तेजस्वी | Image: instagram

Karan Kundra And Tejasvi Prakash Breakup: टीवी के पॉपुलर कपल में से एक करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश को लेकर अफवाहें हैं कि उनका ब्रेकअप हो गया है। इन्हीं अफवाहों के बीच यह कपल मुंबई की सड़कों पर हाथों में हाथ डाल घूमता नजर आया।

दोनों का सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इसे देख अंदाजा लगाया जा सकता है कि जो ब्रेकअप की खबरें आ रही थी, वह एकदम निराधारथी। कपल के रिश्ते में कोई दरार नहीं आई है।

करण और तेजस्वी रविवार रात मुंबई के एक रेस्तरां में डिनर डेट पर गए। दोनों हाथ में हाथ डालकर चल रहे थे। रेस्तरां से निकलने के बाद करण तेजस्वी को प्रोटेक्ट करते नजर आए। उन्होंने पहले तेजस्वी को कार में बिठाया और फिर खुद जाकर बैठे।

लुक की बात करें तो तेजस्वी ब्लैक आउटफिट में नजर आईं, वहीं करण व्हाइट शर्ट के साथ पिंक सूट में दिखाई दिए। इस वीडियो के वायरल हो जाने के बाद अब फैंस को यकीन हो गया है कि दोनों अभी भी साथ हैं।

इससे पहले करण ने तेजस्वी संग लेटेस्ट वेकेशन की तस्वीरें शेयर की थीं, जिसमें दोनों एक-दूसरे के प्यार में डूबे नजर आ रहे हैं। तस्वीरों में कुंद्रा व्हाइट शर्ट और ब्लू कार्गो में दिखे, तो वहीं तेजस्वी व्हाइट फ्लोरल प्रिंटेड ड्रेस में नजर आईं।

इन तस्वीरों को शेयर करते हुए करण ने कैप्शन में लिखा, ''वस्सदी तू रहे.. हस्सदी तू रवीं.. सन्नू रोक्कन वाला केहदा नी? रब्ब वरगा आसरा तेरा नी.. राहे-राहे जान वालिए..!'' बता दें कि दोनों की लव की शुरूआत 'बिग बॉस 15' के घर से हुई थी। इस सीजन की विनर तेजस्वी रही। शो से बाहर आने के बाद दोनों को कई बार साथ घूमते और मस्ती करते हुए देखा गया। 

यह भी पढ़ें… ट्रेन के लोअर बर्थ पर आपत्तिजनक हालत में लेटा था कपल, VIDEO वायरल

Published By : Sadhna Mishra

पब्लिश्ड 17 June 2024 at 19:20 IST