अपडेटेड 26 November 2024 at 10:47 IST
छोटी सी गलतफहमी से टूटा 4 साल का रिश्ता? BB 18 से निकलते ही एलिस ने बॉयफ्रेंड पर किया बड़ा खुलासा
Alice Kaushik: मशहूर टीवी एक्ट्रेस एलिस कौशिक रियलिटी शो 'बिग बॉस 18' से बाहर हो चुकी हैं। अब उन्होंने बॉयफ्रेंड कंवर ढिल्लों संग हुई गलतफहमी पर बात की है।
Alice Kaushik: मशहूर टीवी एक्ट्रेस एलिस कौशिक रियलिटी शो ‘बिग बॉस 18’ (Bigg Boss 18) से बाहर हो चुकी हैं। उनके बाहर आते ही उनके बॉयफ्रेंड कंवर ढिल्लों (Kanwar Dhillon) ने उनका जोरदार स्वागत किया। हालांकि, फैंस को अभी भी याद है कि कैसे कंवर ने एलिस के उस दावे को ठुकरा दिया था जिसमें एक्ट्रेस ने कहा था कि वो उनसे शादी करने वाले हैं।
बता दें कि बिग बॉस के घर में एलिस ने कहा था कि कंवर ने उन्हें टाइम पास के लिए नहीं, बल्कि शादी के लिए अप्रोच किया था। फिर जब कंवर से इसे लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि उन्होंने ना एलिस को शादी के लिए प्रपोज किया है, ना ही उनका फिलहाल शादी करने का कोई इरादा है।
बॉयफ्रेंड के शादी के इनकार पर बोलीं एलिस कौशिक
एलिस कौशिक ने बिग बॉस के घर से बाहर आने के बाद पिंकविला को इंटरव्यू दिया था। जब एक्ट्रेस से कंवर ढिल्लों के शादी ना करने के बयान के बारे में पूछा गया तो उन्होंने अपने रिलेशनशिप का बचाव किया। एलिस ने कहा कि यह एक गलतफहमी थी और कंवर का मतलब कुछ और था।
उनके मुताबिक, “मुझे लगता है कि उनका मतलब यह था कि हम तुरंत शादी नहीं करने वाले हैं और मुझे भी ऐसा ही लगता है। जब सलमान सर ने पूछा कि क्या मैं शादी करना चाहती हूं, तो मैंने कहा, 'नहीं सर, अगले 5 साल तक तो नहीं।' इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता कि यह सिर्फ एक गलतफहमी थी।”
कंवर ढिल्लों और एलिस कौशिक के बीच हुई गलतफहमी?
गलतफहमी पैदा होने के सवाल पर एलिस कौशिक ने इंटरव्यू में आगे कहा- “हमारे बीच कोई गलतफहमी नहीं है। मुझे और कंवर को अपने रिश्ते पर बहुत ज्यादा भरोसा है और बहुत ज्यादा यकीन है। हमारा जो रिश्ता है वह बहुत मजबूत है और बल्कि, हमें अभी साथ में 4 साल हो जाएंगे इसलिए यह एक बहुत मजबूत रिश्ता है, और यह सिर्फ डेटिंग तक ही सीमित नहीं है”।
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 26 November 2024 at 10:47 IST