अपडेटेड 27 December 2025 at 11:39 IST

'अब और नजरअंदाज नहीं किया जा सकता...', बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे हमलों पर जान्हवी कपूर के बाद Elvish Yadav ने जताई चिंता

Elvish Yadav on Bangladeshi Hindus attack: जान्हवी कपूर ने हाल ही में बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे हमले पर चिंता जताई थी। इसके बाद अब एल्विश यादव ने भी इन घटनाओं के खिलाफ अपनी आवाज उठाई है। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों की हालत बहुत चिंताजनक है।

Follow :  
×

Share


Elvish Yadav | Image: Instagram, X

Elvish Yadav news: बांग्लादेश में हिंदुओं पर बढ़ते हमलों पर कई इंडियन सेलेब्स ने आवाज उठाई है। लिस्ट में एक्ट्रेस जान्हवी कपूर, एक्टर मनोज जोशी से लेकर सिंगर टोनी कक्कड़ समेत कई नाम शामिल हैं। इसमें एक नाम अब बिग बॉस ओटीटी विनर और यूट्यूबर एल्विश यादव का भी जुड़ गया है। एल्विश ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर कहा है कि बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों की हालत बहुत चिंताजनक है, जिसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। उन्होंने बांग्लादेशी हिंदुओं को बचाने की अपील की है।

बांग्लादेश में हिंदू एक बार फिर कट्टरपंथियों के निशाने पर हैं। दीपू चंद्र दास के बाद पड़ोसी देश में एक और हिंदू युवक की मॉब लिंचिंग कर दी गई थी। भीड़ ने अमृत मंडल नाम के एक शख्स को बेरहमी से पीट-पीटकर मार डाला। 

एल्विश यादव ने किया पोस्ट

बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ हो रही इन घटनाओं पर अब एंटरटेनमेंट जगत की कई हस्तियां खुलकर सामने आने लगी हैं। हाल ही में एक्ट्रेस जान्हवी कपूर ने इसको लेकर आवाज उठाई थी। अब सोशल मीडिया स्टार एल्विश यादव ने भी X (ट्विटर) पर पोस्ट साझा कर इन घटनाओं पर गहरी चिंता जताई है।

एल्विश ने पोस्ट में लिखा, "यह सिर्फ स्टोरीज पोस्ट करने या कुछ बयान देने की बात नहीं है। स्थिति पर गंभीरता से और लगातार ध्यान देने की जरूरत है। मैंने 2021 में और 2024 में बांग्लादेशी हिंदुओं की हालत के बारे में एक वीडियो के जरिए यह चिंता जताई थी और आज मैं इसे फिर से दोहरा रहा हूं। बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों की हालत बहुत चिंताजनक है। इसे अब और नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। बांग्लादेशी हिंदुओं को बचाओ।"

इससे पहले एक्ट्रेस जान्हवी कपूर ने एक लंबे चौड़े पोस्ट के जरिए बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे हमले पर अपनी नाराजगी जाहिर की है। उनके इस पोस्ट ने काफी सुर्खियां भी बटोरीं।  

ये पाखंड हमें बर्बाद कर देगा- जान्हवी कपूर

जान्हवी ने लिखा, "जिन लोगों को इस अमानवीय पब्लिक लिंचिंग के बारे में नहीं पता, उन्हें इस बारे में पढ़ना चाहिए और सवाल करने चाहिए। इसके बाद भी अगर किसी को गुस्सा नहीं आता तो ये पाखंड हमें बर्बाद कर देगा कैसे हम दुनिया के दूसरे कोने में होने वाली चीजों पर रोते रहेंगे, जबकि हमारे ही अपने भाई-बहनों को जिंदा जला दिया जाएगा।"

एक्ट्रेस ने अपने नोट के अंत में यह भी कहा कि हर तरह के चरमपंथ की निंदा की जानी चाहिए और इसे खत्म किया जाना चाहिए, इससे पहले कि हम अपनी इंसानियत भूल जाएं।

टोनी कक्कड़ ने गाने में किया दीपू दास की लिंचिंग का जिक्र

फेमस साउथ एक्ट्रेस काजल अग्रवाल ने इस पर एक पोस्ट रीशेयर किया है, जिस पर लिखा है- "हिंदुओं जाग जाओ, चुप्पी तुम्हारी जान नहीं बचाएगी।" सिंगर टोनी कक्कड़ ने तो हाल ही के एक गाने में इस घटना का जिक्र भी किया है।

इनके अलावा सीनियर एक्ट्रेस जया प्रदा, एक्टर मनोज जोशी समेत कई सितारे इस मुद्दे पर अपनी आवाज उठा चुके हैं।

यह भी पढे़ं: 'जानवर गिरी मत करें प्लीज...' ग्वालियर में Kailash Kher के कॉन्सर्ट में बेकाबू भीड़ ने फांदे बैरिकेड्स, गुस्से में सिंगर ने बंद किया शो

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 27 December 2025 at 11:39 IST