अपडेटेड 17 June 2025 at 14:34 IST

दीपिका कक्कड़ की लिवर कैंसर सर्जरी के बाद ननद सबा ने क्या किया ऐसा कि हो गईं ट्रोल? अब दी ये सफाई

हाल ही में सबा ने बेटे के लिए छोटी सी सेरेमनी रखी थी जिसके लिए उन्हें ट्रोल किया गया। अब उन्होंने अपनी बात रखते हुए ट्रोलर्स को मुंहतोड़ जवाब दिया है।

Dipika Kakar Saba Ibrahim | Image: yt/grab

Saba Ibrahim: टीवी की दुनिया की पॉपुलर एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ इस वक्त मुश्किल दौर से गुजर रही हैं। कैंसर सर्जरी के बाद दीपिका घर लौटी आई हैं। वहीं दूसरी ओर दीपिका की ननद और पॉपुलर यूट्यूबर सबा इब्राहिम के आंगन में किलकारी गूंजी है। हाल ही में सबा ने बेटे के लिए छोटी सी सेरेमनी रखी थी जिसके लिए उन्हें ट्रोल किया गया। अब उन्होंने अपनी बात रखते हुए ट्रोलर्स को मुंहतोड़ जवाब दिया है।

सबा इब्राहिम ने अपने लेटेस्ट व्लॉग में ट्रोलर्स को मुंहतोड़ जवाब देते हुए कहा कि जो लोग गलत बातें फैलाते हैं उसे लेकर मैं बहुत कम सफाई देती हूं। उनका काम ही यही है। अगर हमारा नाम लेकर उनका काम चलता है तो हमें खुशी है। हमने इस बारे में सोचना छोड़ दिया है।

सबा इब्राहिम ने ट्रोलर्स को दिया जवाब

सबा इब्राहिम ने कहा, 'मैं आमतौर पर लोगों की बातों को नजरअंदाज कर देती हूं, क्योंकि अब यह एक चलन बन गया है कि आप में से कुछ लोग लगातार हमें ट्रोल करते रहते हैं, भले ही हम किसी भी स्थिति से गुजर रहे हों। जो लोग हमारे बारे में गलत बातें फैलाते हैं उन्हें वैसे तो मैं इग्नोर कर देती हूं या बहुत कम ही सफाई देती हूं। लेकिन जो लोग उन वीडियो को देखते हैं उन्हें बता दूं कि वो लोग सिर्फ झूठ बोलते हैं क्योंकि उनका काम ही वही है। लेकिन जो हमें जानते हैं और चाहते हैं उनके लिए बताना चाहती हूं कि बच्चे के 7वें दिन पर एक सेरेमनी की जाती है। उसे करना बहुत जरूरी होता है। सेरेमनी के दौरान भाई-भाभी भी यहां पर मौजूद थे। हमने भाभी को व्लॉग में नहीं लिया क्योंकि उनकी तबीयत ठीक नहीं थी।'

भाभी की हेल्थ ज्यादा जरूरी- सबा 

उन्होंने आगे कहा कि भाभी की तबीयत ठीक नहीं थी इसलिए हमने सबकुछ बहुत सिंपल तरीके से किया। भाभी की हेल्थ हमारे लिए सबसे ज्यादा जरूरी है। डॉक्टर ने उन्हें इंफेक्शन से बचने की सलाह दी है। इसलिए हम उनसे एक-एक करके मिलने जाते हैं। हमने ग्रैंड सेलिब्रेशन नहीं किया उसका हमें कोई अफसोस नहीं है।

22 मई को सबा ने बेटे को दिया जन्म

बता दें कि सबा इब्राहिम ने 22 मई 2025 को अपने बेटे का स्वागत किया था। उन्होंने अपने बच्चे की तस्वीर शेयर करते हुए नाम भी रिवील किया। सबा और उनके पति खालिद ने बताया कि उन्होंने बेटे का नाम हैदर रखा है। हालांकि कपल ने बेटे का फेस रिवील नहीं किया।

कैंसर का पता चलने पर कैसा था दीपिका का रिएक्शन?

वहीं दीपिका कक्कड़ की बात करें तो वो अस्पताल में 11 दिन बिताने के बाद वापस अपने घर लौट आई हैं। उनकी हालत में सुधार हो रहा है। घर लौटने के बाद उन्होंने यूट्यूब पर व्लॉग शेयर किया जिसमें बताया कि पहली बार कैंसर का पता चलने पर वो और उनके पति शोएब बहुत रोए थे। दीपिका ने कहा कि शोएब को कैंसर के बारे में पता था, लेकिन उन्होंने मुझे नहीं बताया। मैंने उनसे रिपोर्ट का रिजल्ट पूछा तो उन्होंने कहा कि थोड़ी गड़बड़ है। जब मैंने वो रिपोर्ट देखी तो पता चला कि थोड़ी नहीं बहुत ज्यादा गड़बड़ है। वो एक ऐसा पल था जब हम टूट गए थे। मैं शोएब को गले लगाकर खूब रोई थी। उस वक्त मेरे दिमाग में बेटे को लेकर चिंता थी। मन में गलत ख्याल भी आते थे। उस वक्त शोएब ने उन्हें बहुत हिम्मत दी। दीपिका ने बताया कि शोएब ने उनका एक बच्चे की तरह ख्याल रखा। 

यह भी पढ़ें: जब कैंसर का सुन खूब रोए थे दीपिका-शोएब, बोलीं- पति ने बच्चे की तरह रखा ख्याल, पैर तक दबाए



 

Published By : Priyanka Yadav

पब्लिश्ड 17 June 2025 at 14:34 IST