अपडेटेड 3 September 2024 at 00:05 IST
अभिनेत्री अशनूर कौर ने शो के सेट से शूटिंग की दिखाई झलक
शो 'सुमन इंदौरी' में मुख्य भूमिका निभाने वाली अभिनेत्री अशनूर कौर ने शो के सेट से शूटिंग का एक सीन शेयर किया है, जिसमें वह अपने शो के को-स्टार ज़ैन इमाम के साथ शॉट के दौरान खाना खाते हुए दिख रही हैं।
शो 'सुमन इंदौरी' में मुख्य भूमिका निभाने वाली अभिनेत्री अशनूर कौर ने शो के सेट से शूटिंग का एक सीन शेयर किया है, जिसमें वह अपने शो के को-स्टार ज़ैन इमाम के साथ शॉट के दौरान खाना खाते हुए दिख रही हैं।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'इंस्टाग्राम' पर 9.9 मिलियन फॉलोअर्स वाली अशनूर ने परदे के पीछे का एक सीन शेयर किया है। इस वीडियो में अभिनेत्री को नारंगी रंग के कुर्त और काली लेगिंग पहने हुए देखा जा सकता हैं। इस शेयर किए गए वीडियो में अशनूर और ज़ैन दोनों ही शॉट के लिए तैयार होने के दौरान खाने का लुत्फ उठाते हुए नजर आ रहे हैं।
वीडियो में एक टैगलाइन है, जिसमें लिखा गया है, ''जब 2 खाने के शौकीन कलाकार एक साथ काम करते हैं।'' युवा कलाकार ने कैप्शन में लिखा, ''यह तब होता है जब शॉट तैयार होता है लेकिन खाना बहुत स्वादिष्ट होता है...और आप तब भी नहीं रुक सकते जब आप मार्क पर हों, जैन इमाम ने शॉट के दौरान भी प्लेट अपने हाथ में रखी थी।''
'सुमन इंदौरी' 3 सितंबर से कलर्स टीवी पर प्रसारित होगा। अशनूर ने पांच साल की उम्र में 2009 के शो 'झांसी की रानी' में प्राची का किरदार निभाकर अपने करियर की शुरुआत की थी। झांसी की रानी लक्ष्मीबाई के जीवन पर आधारित इस शो में उल्का गुप्ता ने मुख्य भूमिका निभाई थी।
इसके बाद उन्होंने शो 'शोभा सोमनाथ की' में युवा राजकुमारी शोभा की भूमिका निभाई। अशनूर टीवी शो 'ना बोले तुम ना मैंने कुछ कहा', 'द एडवेंचर्स ऑफ हातिम', 'तुम साथ हो जब अपने', 'सियासत', 'ये रिश्ता क्या कहलाता है', 'पृथ्वी वल्लभ' और 'पटियाला बेब्स' में नजर आ चुकी हैं।
वह अनुराग कश्यप द्वारा निर्देशित और कनिका ढिल्लों द्वारा लिखित 2018 की रोमांटिक ड्रामा 'मनमर्जियां' का भी हिस्सा थीं। इस फिल्म में अभिषेक बच्चन, तापसी पन्नू और विक्की कौशल मुख्य भूमिकाओं में थे। 20 वर्षीय अशनूर की अगली वेब सीरीज 'स्कूल फ्रेंड्स 3' पाइपलाइन में है। वह 'परी हूं मैं' और 'बटरफ्लाईज' जैसे वेब शो का हिस्सा रही हैं।
ये भी पढ़ें- कीमोथेरेपी से गुजर रहीं अभिनेत्री हिना खान ने अपनी हेल्थ को लेकर दिया अपडेट | Republic Bharat
Published By : Shubhamvada Pandey
पब्लिश्ड 3 September 2024 at 00:05 IST