अपडेटेड 14 April 2024 at 16:53 IST
ऋत्विक धनजानी ने फ्री स्टाइल डांस फॉर्म में शेयर किया वीडियो, फैंस को आया पसंद
Video में उन्हें एक फ्रीस्टाइल डांस फॉर्म करते हुए दिखाया गया है। इसके कुछ इफेक्ट डाले गए हैं
Actor Rithvik Dhanjani: बंदिनी', 'पवित्र रिश्ता' में अपने काम के लिए मशहूर और 'नच बलिए 6' के विनर एक्टर ऋत्विक धनजानी ने अपनेे फ्री स्टाइल डांस फॉर्म की एक झलक शेयर की है।
हाल ही में सेलिब्रिटी डांस रियलिटी शो 'झलक दिखला जा 11' की मेजबानी करने वाले ऋत्विक के इंस्टाग्राम पर तीन मिलियन फॉलोअर्स हैं। उन्होंने अपने फैंस के लिए एक रील वीडियो शेयर किया है, इसमें उन्हें सफेद टी-शर्ट, हरी जैकेट और मैचिंग कार्गो पैंट पहने सड़क पर डांस करतेे हुए देखा जा सकता है।
वीडियो में उन्हें एक फ्रीस्टाइल डांस फॉर्म करते हुए दिखाया गया है। इसके कुछ इफेक्ट डाले गए है, जिससे ऋत्विक विभिन्न मुद्राओं और कई रूपों में दिखाई दे रहे हैं।
पोस्ट का शीर्षक है, "जब मेरे दिमाग में सभी विचार भौतिक रूप ले लेते हैं।"
उन्होंने अपने पोस्ट में एबव एंड बियॉन्ड के ट्रैक 'ब्लू मंडे' की धुन दी।
एक प्रशंसक ने पोस्ट पर टिप्पणी की: "आपका सुपर इफेक्ट एडिटर बहुत अच्छा है।''
ऋत्विक 'कार्टेल', 'डेटबाजर' और 'बटरफ्लाइज सीजन 4' जैसी वेब सीरीज में भी दिखाई दिए हैं।
इसके अलावा उन्होंने 'इंडियाज गॉट टैलेंट 8', 'इंडियाज नेक्स्ट सुपरस्टार्स' और 'सुपर डांसर चैप्टर 2, 3, 4' जैसे रियलिटी शो की मेजबानी की है।
यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत नहीं, इस खिलाड़ी को डेट कर रहीं उर्वशी रौतेला? VIRAL PICS पर लोग बोले- ऐसी भी क्या मजबूरी…
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 14 April 2024 at 16:53 IST