अपडेटेड 19 February 2024 at 23:36 IST

'मेरी इमेज खराब करने के लिए...' Nitish Bharadwaj के आरोपों पर पत्नी का सामने आया पहला जवाब

Nitish Bhardwaj की पत्नी ने कहा कि उनका जो दावा है कि मैंने हमारी बेटियों का अपहरण कर लिया है। उन्हें उनसे मिलने नहीं दे रही हूं, वह पूरी तरह निराधार है।

Follow :  
×

Share


नीतीश भारद्वाज की पत्नी का जवाब | Image: Social Media

Nitish Bharadwaj Wife Statement: अभिनेता नीतीश भारद्वाज की आईएएस अधिकारी पत्नी स्मिता भारद्वाज ने सोमवार को कहा कि उनके पति ने उनपर बेटियों के "अपहरण" जो आरोप लगाये हैं, वे "झूठे और दुर्भावनापूर्ण" हैं। वर्तमान में भोपाल में अतिरिक्त मुख्य सचिव के पर तैनात स्मिता और उनके पति नीतीश भारद्वाज के बीच वैवाहिक विवाद है और मामला पारिवारिक अदालत में लंबित है।

टीवी धारावाहिक 'महाभारत' में ‘कृष्ण’ की भूमिका के लिए चर्चित अभिनेता नीतीश भारद्वाज ने बुधवार को भोपाल पुलिस आयुक्त को एक शिकायत सौंपी थी जिसमें उन्होंने आरोप लगाया था कि उनसे अलग रह रही उनकी पत्नी ने उनकी दो बेटियों का "अपहरण" कर लिया है और उन्हें उनसे मिलने नहीं दिया है।

नीतीश भारद्वाज के आरोपों पर क्या बोलीं पत्नी?

स्मिता भारद्वाज ने सोमवार को एक बयान जारी कर नीतीश के आरोप को "झूठ और दुर्भावनापूर्ण" बताया और दावा किया कि उनका उद्देश्य उनकी छवि खराब करना और बदनाम करना था। उन्होंने नीतीश भारद्वाज द्वारा 11 फरवरी को पुलिस शिकायत में और 14 फरवरी को भोपाल में आयोजित एक पत्रकार वार्ता के दौरान किए गए दावे को पूरी तरह से आधारहीन और तथ्यों से परे बताया।

उन्होंने कहा, "उनका जो दावा है कि मैंने हमारी नाबालिग जुड़वां बेटियों का अपहरण कर लिया है और उन्हें उनसे मिलने नहीं दे रही हूं, वह पूरी तरह से निराधार है।"

नीतीश भारद्वाज ने किया था बेटियों के अपहरण का दावा

भोपाल के पुलिस आयुक्त हरिनारायण चारी मिश्रा को सौंपी गई शिकायत में अभिनेता ने दावा किया था कि उनकी पत्नी ने उनकी बेटियों का "अपहरण" कर लिया है और उन्हें उनकी बेटियों के बारे में जानकारी नहीं है। उन्होंने 'मानसिक प्रताड़ना' का भी आरोप लगाया। नीतीश भारद्वाज ने उनसे अलग रह रही पत्नी के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज करने की मांग की थी और कहा था कि उनका मामला (वैवाहिक विवाद का) एक पारिवारिक अदालत में लंबित है।

एक पुलिस अधिकारी ने कहा था कि नीतीश भारद्वाज की शिकायत पर जांच शुरू की गई है।

'उनका दावा झूठा और भ्रामक'

स्मिता भारद्वाज ने दावा किया कि नीतीश भारद्वाज 17 फरवरी को और दो जनवरी को पुणे में बच्चों से मिले थे। उन्होंने कहा कि नीतीश भारद्वाज 2022 से उनके आवास पर घरेलू फोन के माध्यम से बेटियों के साथ नियमित संपर्क में हैं, यह तथ्य पारिवारिक अदालत की फाइलों में दर्ज है। उन्होंने कहा, "वास्तव में, नीतीश भारद्वाज ने खुद पारिवारिक अदालत के समक्ष दावा किया है कि उन्होंने मेरी बेटियों के साथ एक ही लैंडलाइन नंबर पर बातचीत की है। फोन नंबर से अनजान होने का उनका दावा झूठा और भ्रामक है।"

वरिष्ठ आईएएस अधिकारी ने कहा कि एक मां के रूप में वित्तीय चुनौतियों का सामना करने के बावजूद वह अपनी बेटियों की प्राथमिक देखभाल करती रही हैं, लेकिन नीतीश भारद्वाज की "देखभाल और भागीदारी की कमी के कारण लड़कियों को परेशानी और निराशा हुई है"। उन्होंने दावा किया कि उनके पति ने कभी भी बच्चों के पालन-पोषण के खर्च में आर्थिक योगदान नहीं दिया, न तो स्कूल की फीस के लिए और न ही उनके विकास में सहायता करने वाली किसी गतिविधि में।

यह भी पढ़ें: हो जाइए तैयार! Don 3 को लेकर बड़ा धमाका करने को तैयार मेकर्स, पोस्टर शेयर कर दी अपडेट

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 19 February 2024 at 23:36 IST