अपडेटेड 22 July 2024 at 17:19 IST

'फैंस मेरे लिए बेशकीमती, उनके प्यार से सजा मेरा मेकअप रूम', बोले कुमकुम भाग्य एक्टर अबरार काजी

अबरार काजी ने कहा कि मेरे फैंस मेरे लिए बेशकीमती हैं, इसलिए, उनका प्यार मेरे मेकअप रूम में हर जगह है।

एक्टर अबरार काजी | Image: Instagram

Actor Abrar Qazi: फेमस टीवी शो 'कुमकुम भाग्य' दर्शकों के बीच बेहद पॉपुलर है। इसमें राजवंश की भूमिका में एक्टर अबरार काजी नजर आ रहे हैं, उनके काम को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। एक्टर रियल लाइफ में काफी बिंदास हैं। वह अपने मेकअप रूम को अपना घर कहते हैं।

एक्टर ने मेकअप रूम को फ्रेम, छोटे-छोटे गिफ्ट, स्लैम बुक और फैंस द्वारा दिए गए गिफ्ट से सजाया हुआ है। अबरार ने रूम के कोने में एक टेबल और कुर्सी रखी हुई है। यहां वह खाना खाते हैं और अपने खाली समय में स्केच करते हैं।

इस पर अबरार ने कहा, "सेट पर मेरा मेकअप रूम वह जगह है, जहां मैं बिजी शूटिंग शेड्यूल के बीच अपने लिए समय निकाल पाता हूं। इसलिए, यह मेरे लिए सबसे कंफर्ट जगह है। इसे बेहद प्यार से सजाया गया है। मैंने इनमें उन चीजों का इस्तेमाल किया है, जो मेरे फैंस अक्सर मुझे गिफ्ट के रूप में देते हैं।''

उन्होंने कहा, ''वे मेरे लिए जो कुछ भी करते हैं, मैं उसकी कद्र करता हूं। उन्हें और उनके प्यार को देखकर, मैं और ज्यादा मेहनत करने और अपने किरदार को और बेहतरीन ढंग से निभाने के लिए प्रेरित महसूस करता हूं, सिर्फ उनके प्यार के लिए। मेरे फैंस मेरे लिए बेशकीमती हैं, इसलिए, उनका प्यार मेरे मेकअप रूम में हर जगह है।''

'कुमकुम भाग्य' में हाल ही के एपिसोड में दिखाया गया कि राजवंश और पूर्वी (राची शर्मा) एक-दूसरे से प्यार करने लगे हैं। अब मोनिशा (सृष्टि जैन) क्या करेगी? क्या वह राजवंश का दिल वापस जीत पाएगी?

बालाजी टेलीफिल्म्स के तहत एकता कपूर द्वारा निर्मित 'कुमकुम भाग्य' में पहले श्रीति झा और शब्बीर अहलूवालिया लीड रोल में थे। वर्तमान में, शो में मुग्धा चापेकर, कृष्णा कौल, राची शर्मा और अबरार काजी हैं।

यह जेन ऑस्टेन के नोवेल सेंस एंड सेंसिबिलिटी पर आधारित है। 'कुमकुम भाग्य' जी टीवी पर प्रसारित होता है।

वर्कफ्रंट की बात करें तो अबरार को शो 'गठबंधन', 'ये है चाहतें' और वेब सीरीज 'द फैमिली मैन' के लिए जाना जाता है।

यह भी पढ़ें: मेरी आंखें बनने के लिए थैंक्यू… जैस्मिन का ऐसे ध्यान रख रहे अली, एक्ट्रेस ने शेयर किया प्यारा वीडियो

 

 

 

 

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 22 July 2024 at 17:19 IST