अपडेटेड 2 January 2026 at 16:41 IST

'मेरा नाम जोड़ना बंद करें...', बार-बार उड़ रही अफवाहों से भड़के फुकरा इंसान, जिया शंकर को लेकर दी सफाई

Abhishek Malhan: अभिषेक मल्हान का इंस्टाग्राम पर जिया शंकर के साथ बार-बार नाम जोड़े जाने पर गुस्सा फूटा है। अब उन्होंने स्टोरी शेयर करके इस बात की सफाई दी है।

Follow :  
×

Share


Fukra Insaan instagram story on jia shankar engagement rumours | Image: X

Abhishek Malhan: 'बिग बॉस ओटीटी 2' के फाइनलिस्ट और फुकरा इंसान के नाम से फेमस यूट्यूबर अभिषेक मलहान एक बार फिर अपनी पर्सनल लाइफ पर उड़ रही अफवाहों पर नाराज हुए हैं। उन्होंने, जिया शंकर के साथ सगाई की चर्चाओं को लेकर साफ शब्दों में इन खबरों को खारिज करते हुए लोगों से उनकी पर्सनल लाइफ का सम्मान करने की अपील की है। यूट्यूबर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की है, जिसमें अपनी भड़ास निकाली है।

जिया शंकर के साथ सगाई की अफवाहों पर भड़के अभिषेक

हाल ही में जिया शंकर की कुछ तस्वीरों के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर यह अटकलें तेज हो गईं कि अभिषेक मलहान और जिया शंकर ने सगाई कर ली है। इन चर्चाओं पर एक्ट्रेस पहले ही सफाई दे चुकी हैं और अब फुकरा इंसान ने भी इस पूरे मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए बार-बार फैल रही इन अफवाहों पर नाराजगी जाहिर की है, जिसमें उन्होंने लिखा कि वह यह बात बिल्कुल साफ करना चाहते हैं कि उनका नाम किसी के साथ जोड़ा जाना बंद किया जाए। अभिषेक के मुताबिक, बिग बॉस ओटीटी 2 उनके लिए तीन साल पुराना चैप्टर है, जो उसी वक्त खत्म हो चुका था।

 

पैटर्न को दोहराए जाने पर जताई नाराजगी

अभिषेक ने यह भी कहा कि इस तरह की अफवाहें अब एक पैटर्न बन चुकी हैं। उन्होंने लिखा कि लगभग हर साल बिना किसी वजह के वही अटकलें दोबारा शुरू हो जाती हैं। उनका मानना है कि दर्शक और फैंस इतने समझदार हैं कि इस पैटर्न को वह खुद समझ सकते हैं।

करियर को लेकर अभिषेक मल्हान ने कही ये बात

अपने बयान के आखिर में अभिषेक मलहान ने साफ कर दिया है कि उन्हें किसी भी तरह के अनुमान, खेल या बेवजह की चर्चाओं में कोई दिलचस्पी नहीं है। वह अपने काम पर ध्यान देना चाहते हैं और आगे बढ़ना चाहते हैं। उन्होंने फैंस और सोशल मीडिया यूजर्स से उनकी लिमिट्स को न लांघने की अपील की है। बता दें कि बिग बॉस ओटीटी 2 के दौरान अभिषेक मलहान और जिया शंकर के बीच अच्छी दोस्ती देखने को मिली थी। शो खत्म होने के बाद भी दोनों को लेकर रिश्ते की अफवाहें उड़ती रहीं। हालांकि, दोनों ही कई बार साफ कर चुके हैं कि उनके बीच दोस्ती से ज्यादा कुछ नहीं है।

यह भी पढ़ें: नए साल पर बढ़ाई कमाई की रफ्तार...इन 4 फिल्मों से ज्यादा की कमाई

Published By : Kirti Soni

पब्लिश्ड 2 January 2026 at 16:30 IST