अपडेटेड 6 May 2024 at 18:28 IST
शर्टलेस सेल्फी में अभिषेक कुमार ने फ्लॉन्ट किए एब्स, फैंस हुए दीवाने
Abhishek Selfie: अभिषेक ने शर्टलेस पोज देते हुए एक सेल्फी शेयर की है। फोटो में एक्टर अपने टोन्ड बॉडी को फ्लॉन्ट करते हुए कैमरे की ओर स्माइल कर रहे हैं।
Abhishek Kumar Photos: 'बिग बॉस 17' के रनर-अप एक्टर अभिषेक कुमार ने फैंस के लिए अपनी शर्टलेस सेल्फी शेयर की।
अभिषेक ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर शर्टलेस पोज देते हुए एक सेल्फी शेयर की है। फोटो में एक्टर अपने टोन्ड बॉडी को फ्लॉन्ट करते हुए कैमरे की ओर स्माइल कर रहे हैं।
'बिग बॉस 17' के बाद एक्टर ने पहली बार मन्नारा चोपड़ा के साथ म्यूजिक वीडियो 'सांवरे' में एक्टिंग की, जिसे अखिल सचदेवा ने गाया था। यह ट्रैक फरवरी में रिलीज हुआ और वर्तमान में यूट्यूब पर इसे 27,390,730 बार देखा जा चुका है।
बाद में, उन्हें एक्ट्रेस आयशा खान के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करते हुए 'खाली बोतल' गाने में देखा गया, जिसका प्रीमियर 16 अप्रैल को हुआ था। वर्तमान में यूट्यूब पर इसे 6,372,461 बार देखा जा चुका है।
यह भी पढ़ें: Heeramandi: 'वेश्याघर में ग्लैमर-ब्यूटी...', Vivek Agnihotri ने की भंसाली की आलोचना; पूछे तीखे सवाल
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 6 May 2024 at 18:28 IST