अपडेटेड 10 May 2024 at 10:58 IST

अब्दु रोजिक को मिल गई दुल्हन! इस लड़की पर आया सिंगर का दिल, फैंस से बोले- सपना पूरा हुआ

Abdu Rozik Wedding: अब्दू रोजिक ने अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए खुलासा किया है कि वह जल्द शादी करने जा रहे हैं।

अब्दु रोजिक | Image: @abdu_rozik/instagram

Abdu Rozik Wedding: ताजिकिस्तान के सिंगर अब्दु रोजिक ने अपनी शादी का ऐलान कर सभी को हैरान कर दिया है। भारतीय रिएलिटी शो में नजर आने वाले अब्दु ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए इस चीज का खुलासा किया है और साथ ही बताया है कि वह शादी कब करेंगे।

अब्दु रोजिक एक सोशल मीडिया सेनसेशन हैं जिनका हर वीडियो आते ही वायरल हो जाता है। उन्होंने अब अपने चाहनेवालों को एक गुड न्यूज सुनाई है। उन्होंने फैंस को बताया कि वह 7 जुलाई 2024 में दूल्हा बनने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।

अब्दु रोजिक जुलाई में करेंगे शादी?

अब्दू रोजिक ने अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए खुलासा किया है कि वह जल्द शारजाह की एक लड़की अमीरा से शादी करने जा रहे हैं। अब्दु ने 9 मई 2024 को अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी शादी की घोषणा करते हुए एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में वह बता रहे हैं कि कैसे जिंदगी में प्यार उनके लिए एक सपने की तरह रहा है जो अब आखिरकार पूरा हो चुका है। वह वीडियो में टक्सीडो पहने नजर आ रहे हैं। 

 

 

 

 

 

 

अब्दु रोजिक वीडियो में कहते हैं- “दोस्तों जैसा आप जानते हैं कि मेरा सपना था कि मैं भी प्यार में पड़ूं। मुझे भी कोई ऐसा मिले जो मुझसे काफी प्यार करे और मेरी इज्जत करे। आखिरकार मुझे ऐसी लड़की मिल गई है। समझ नहीं आ रहा कैसे कहूं, मैं बहुत ज्यादा उत्साहित हूं”। इसके साथ ही वीडियो में सिंगर एक डायमंड रिंग भी दिखाते हैं जो हार्ट शेप की होती है। 

कौन है अब्दु रोजिक की होने वाली पत्नी?

इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा- “मैंने अपनी जिंदगी में कभी नहीं सोचा था कि मैं इतना लकी हो जाऊंगा कि मुझे ऐसा प्यार मिलेगा जो मेरा सम्मान करता है और मेरे जीवन में आने वाली बाधाओं के बोझ तले नहीं दबेगा। 7 जुलाई की तारीख का इंतजार करिए। मैं आपको शब्दों में बयां नहीं कर सकता कि मैं कितना खुश हूं”। 

अब फैंस ये जानने के लिए उत्सुक हो गए हैं कि आखिर अब्दु रोजिक की होने वाली पत्नी हैं कौन। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो अब्दु 19 साल की अमीराती लड़की से शादी वाले हैं। उनकी होने वाली पत्नी शारजाह की रहने वाली हैं।

ये भी पढ़ेंः 'खतरों के खिलाड़ी 14' में नजर आएंगी बॉलीवुड स्टार की बहन और बिगबॉस 13 के आसिम रियाज

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 10 May 2024 at 06:58 IST