अपडेटेड 11 April 2024 at 21:22 IST

डांस दीवाने के सेट पर पहुंचे आयुष शर्मा, स्टेज पर दिखाए शानदार डांस मूव्स

Movie Promotion: अपनी अपकमिंग एक्शन एंटरटेनर फिल्म 'रुसलान' की प्रमोशन के लिए आयुष शर्मा और सुश्री मिश्रा 'डांस दीवाने' के मंच पर दिखाई दिए।

डांस दीवाने में आयुष शर्मा | Image: IANS, Instagram

Dance Deewane: अपनी अपकमिंग एक्शन एंटरटेनर फिल्म 'रुसलान' की प्रमोशन के लिए आयुष शर्मा और सुश्री मिश्रा 'डांस दीवाने' के मंच पर दिखाई दिए।

आयुष और सुश्री 'डांस दीवाने' की तीन देवियों बीना, मंजुला और शशि के साथ फ्लोर पर आए। इन सभी ने भोजपुरी हिट 'लॉलीपॉप लागेलू' की धुन पर डांस कर मंच पर आग लगा दी।

शो के आगामी एपिसोड में नितिन और गौरव प्रसिद्ध दक्षिण भारतीय नृत्य शैली 'पिली येसा' का प्रदर्शन भी करेंगे। मुकेश और सरगम अपने मंत्रमुग्ध कर देने वाले कथकली प्रदर्शन से दर्शकों का मनोरंजन करेंगे।

युवराज और युवांश दोस्ती पर दिल खोलकर भावनाएं जगाने वाली शायरी पेश करेंगे, जबकि अख्तर हिंदुस्तानी की कॉमेडी मंच पर हंसी लाएगी।

तरनजोत के साथ मंत्रमुग्ध कर देने वाली प्रस्तुति के बाद जज माधुरी दीक्षित नेने काशवी के साथ मंच पर शामिल होंगी।

मंच पर उत्साह बढ़ाते हुए जजों के बीच कई तरह की प्रतियोगिताएं रखी गई हैं, जिसमें रोटी बनाना भी शामिल है।

जादूगर बीएस रेड्डी अपने मनमोहक जादू से सभी को मंत्रमुग्ध कर देते हैं।

'डांस दीवाने' कलर्स पर प्रसारित होता है।

 

 

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 11 April 2024 at 21:22 IST