अपडेटेड 17 January 2025 at 21:34 IST
बाइक से जा रहे इस मशहूर टीवी एक्टर की रोड एक्सीडेंट में मौत, 23 साल की उम्र में ली अंतिम सांस
Aman Jaiswal Death: टीवी शो ‘धरतीपुत्र नंदिनी’ से लोकप्रियता हासिल करने वाले एक्टर अमन जायसवाल की एक रोड एक्सीडेंट में मौत हो गई है। वह केवल 23 साल के थे।
Aman Jaiswal Death: टीवी इंडस्ट्री से एक बेहद हैरान करने वाली खबर सामने आ रही है। शो ‘धरतीपुत्र नंदिनी’ से लोकप्रियता हासिल करने वाले एक्टर अमन जायसवाल की 17 जनवरी को एक रोड एक्सीडेंट में मौत हो गई है। वह केवल 23 साल के थे।
एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अमन जायसवाल के दोस्त ने खुलासा किया है कि युवा एक्टर ऑडिशन देने के लिए जा रहे थे जब ये दुखद हादसा हुआ। ऐसा सामने आ रहा है कि ये सड़क दुर्घटना जोगेश्वरी हाईवे पर घटी थी जब अमन जायसवाल की बाइक को एक ट्रक ने टक्कर मार दी और इसमें उनकी जान चली गई।
‘धरतीपुत्र नंदिनी’ फेम टीवी एक्टर अमन जायसवाल की मौत
सामने आई जानकारी की माने तो, एक्सीडेंट के तुरंत बाद अमन जायसवाल को कामा अस्पताल ले जाया गया था लेकिन हादसे के आधे घंटे बाद ही उन्होंने दम तोड़ दिया। अब टीवी इंडस्ट्री से उनके को-स्टार्स सोशल मीडिया के जरिए एक्टर को श्रद्धांजलि दे रहे हैं।
'धरतीपुत्र नंदिनी' में उनके को-स्टार रह चुके नवी रौतेला ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए अमन की मौत पर दुख जताया है। उन्होंने एक्टर की एक फोटो शेयर की है जिसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा- “ऊपरवाले का भी अजीब हिसाब-किताब रहता है, ना जानें कब क्या कर दे, लेकिन आज जो भी किया है, बिलकुल अच्छा नहीं किया है। ये मेरे भाई को इतनी जल्दी बुला लिया। अभी तो उसका सफर शुरू ही हुआ था। भगवान आपने ऐसा क्यों किया। आपकी बहुत याद आएगी अमन भाई। 'आकाश'-'विकास' अब कभी मिल नहीं पाएंगे।”
उनके अलावा, ‘धरतीपुत्र नंदिनी’ के लेखक धीरज मिश्रा ने भी सोशल मीडिया पर अमन को अंतिम विदाई दी है। उन्होंने लिखा, “अलविदा, आप जिंदा रहोगे हमारी यादों में। भगवान कभी कभी कितना क्रूर हो सकता है। आज आपकी मौत ने अहसास करा दिया”।
अमन जायसवाल कौन थे?
अमन जायसवाल उत्तर प्रदेश के बलिया के रहने वाले थे। एक्टर बनने के लिए वो मुंबई आए और 2023 में ‘धरतीपुत्र नंदिनी’ में लीड रोल निभाने का मौका मिला। इसके अलावा, उन्हें टीवी शो ‘उड़ारियां’ और ‘पुण्यशलोक अहिल्याबाई’ में भी सहायक किरदारों में देखा गया था।
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 17 January 2025 at 21:34 IST