अपडेटेड 18 September 2025 at 21:49 IST
लग्जरी डिमांड, मोटा पैसा… तो इन वजहों के चलते Kalki 2898 AD सीक्वल से बाहर हुईं दीपिका पादुकोण? मेकर्स हुए आगबबूला
Deepika Padukone: ‘कल्कि 2898AD’ के निर्माताओं ने ऐलान किया है कि अब दीपिका पादुकोण फिल्म के सीक्वल में नजर नहीं आएंगी। इस खबर ने फैंस को चौंका दिया है।
Deepika Padukone: ‘कल्कि 2898 AD’ के निर्माताओं ने गुरुवार सुबह एक बड़ा ऐलान कर सबको चौंका दिया। उन्होंने एक आधिकारिक बयान जारी कर बताया कि अब दीपिका पादुकोण फिल्म के सीक्वल में नजर नहीं आएंगी। मेकर्स ने हिंट दिया कि कमिटमेंट इश्यू के चलते ये बड़ा फैसला लिया गया है। हालांकि, अब दीपिका के बाहर होने को लेकर और भी जानकारी सामने आई है।
मेकर्स ने अपने बयान में लिखा था कि ‘कल्कि 2898 AD’ जैसी फिल्म के लिए कमिटमेंट की जरूरत होती है और उन्हें दीपिका के साथ साझेदारी नहीं मिल पाई।
‘कल्कि 2898 AD’ सीक्वल से क्यों बाहर हुईं दीपिका पादुकोण?
अब बॉलीवुड हंगामा ने इस मामले में एक बड़ा दावा किया है। उसने सूत्रों के हवाले से बताया कि “दीपिका पादुकोण की मांगों ने ‘कल्कि 2898 AD’ के निर्माताओं को नाराज कर दिया है”। पोर्टल की माने तो, 'दीपिका ने सीक्वल के लिए फीस में 25 प्रतिशत की बढ़ोतरी की मांग की थी। उन्होंने दिन में केवल सात घंटे काम करने की भी डिमांड रखी। फिल्म में काफी VFX है तो छोटे शूट से बजट बढ़ने की संभावना थी'।
रिपोर्ट में सूत्रों ने आगे बताया कि निर्माता लंबी शूटिंग के बदले में दीपिका को आराम के लिए एक लग्जरी वैनिटी देने को तैयार थे, लेकिन उन्होंने मना कर दिया। उन्होंने पैसों के मामलों पर भी बातचीत करने की कोशिश की, जबकि प्रभास ने भी ज्यादा फीस नहीं मांगी है। दीपिका की टीम ने किसी भी समझौते से इनकार कर दिया।
'दीपिका की डिमांड खत्म ही नहीं हुईं'
आगे दावा किया गया कि "दीपिका की टीम की डिमांड खत्म ही नहीं हो रही थीं। उनकी टीम में लगभग 25 लोग हैं जो उनके साथ सेट पर सफर करते हैं। उन सबके ठहरने और खाने के लिए 5 स्टार की मांग की गई। निर्माता किसी कलाकार की फीस के अलावा उसके रहने और खाने का खर्च क्यों उठाएं? यह एक ऐसी दिक्कत है जिसका सामना कई हिंदी निर्माता भी करते हैं।"
रिपोर्ट में आगे लिखा है कि मेकर्स ने दीपिका को मनाने की काफी कोशिश की लेकिन एक्ट्रेस अपनी मांगों पर अड़ी रहीं। उसके बाद निर्माताओं ने उनके साथ काम न करने का फैसला लिया।
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 18 September 2025 at 21:49 IST