अपडेटेड 10 January 2026 at 10:58 IST

Toxic Mystery Girl: कौन हैं ‘टॉक्सिक’ टीजर में दिखने वाली ये हसीना? यश के साथ इंटिमेट सीन देकर सुर्खियों में आईं, खुला बड़ा राज

Toxic Mystery Girl: रॉकिंग स्टार यश के 40वें बर्थडे पर उनकी आगामी फिल्म 'टॉक्सिक: ए फेयरीटेल फॉर ग्रोन-अप्स' का टीजर रिलीज किया गया। इसमें एक इंटीमेट सीन वायरल हो रहा है।

Toxic Mystery Girl | Image: instagram

Toxic Mystery Girl: रॉकिंग स्टार यश के 40वें बर्थडे पर उनकी आगामी फिल्म 'टॉक्सिक: ए फेयरीटेल फॉर ग्रोन-अप्स' (Toxic: A Fairytale for Grown-Ups) का टीजर रिलीज किया गया। इस वीडियो में कन्नड़ सुपरस्टार का हटके अवतार धमाल मचा रहा है। हालांकि, इस बीच एक सीन ऐसा भी होता है जिसकी सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है और वो है कार में दिखाया गया इंटिमेट सीन।

फिल्म 'टॉक्सिक: ए फेयरीटेल फॉर ग्रोन-अप्स' इसी साल 19 मार्च को बड़े पर्दे पर रिलीज होनी है जिसका सामना रणवीर सिंह की ‘धुरंधर 2’ से होगा। अब यश स्टारर फिल्म के मेकर्स ने 2 मिनट 51 सेकंड का एक टीजर जारी किया है जिसमें यश के साथ कार में इंटिमेट सीन देने वाली एक्ट्रेस सुर्खियों में आ गई हैं और फैंस जानने के लिए बेकरार हो रहे हैं कि आखिर ये हैं कौन।

कौन हैं ‘टॉक्सिक’ टीजर की मिस्ट्री गर्ल?

वैसे तो पूरा टीजर ही धमाल मचा रहा है लेकिन कार वाले सीन ने खासतौर पर लोगों का ध्यान खींच लिया है। पहले ऐसी अफवाह थी कि वायरल वीडियो में मशहूर एक्ट्रेस नताली बर्न नजर आ रही हैं, हालांकि, बाद में डायरेक्टर गीतू मोहनदास ने अपनी इंस्टा स्टोरी के जरिए खुलासा किया कि ये सीन बीट्रिज टौफेनबैक (Beatriz Taufenbach) नाम की एक्ट्रेस ने दिया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बीट्रिज टौफेनबैक एक ब्राजीलियाई एक्ट्रेस और मॉडल हैं। फिल्म 'टॉक्सिक' के टीजर में यश के साथ उनके बोल्ड सीन के वायरल होने के बाद वे रातोंरात मशहूर हो गईं। उन्होंने 2014 में 'कैरेक्टर मॉडल टूर' के जरिए ग्लैमर की दुनिया में कदम रखा और फिर धीरे-धीरे नेशनल और इंटरनेशनल फैशन रनवे पर शानदार करियर बना डाला। 

‘टॉक्सिक’ के बोल्ड सीन को लेकर ट्रोल हुए यश

‘टॉक्सिक’ के टीजर के जरिए यश के किरदार ‘राया’ को इंट्रोड्यूस किया गया था। टीजर की शुरुआत होती है कब्रिस्तान से जहां लोग मृत इंसान को अंतिम विदाई देने पहुंचते हैं। इतने में गोलियां चलने लगती हैं और एक गाड़ी आती है। उसी गाड़ी में यश और बीट्रिज का ये इंटिमेट सीन था। इसके बाद यश गाड़ी से निकलते हैं। एक हाथ में सिगार और दूसरे हाथ में बंदूक लेकर तड़ातड़ फायरिंग शुरू कर देते हैं। फिर अंत में कहते हैं- “डैडी इज होम।”

जहां एक तरफ ‘टॉक्सिक’ के टीजर से यश के डैशिंग लुक को काफी पसंद किया जा रहा है, वही बहुत से फैंस इस बोल्ड सीन से खफा भी हो गए हैं। उनका कहना है कि यश जैसे बड़े साउथ स्टार को ऐसा सीन नहीं करना चाहिए था। कुछ लोगों ने ये भी लिखा कि कैसे इस सीन की टीजर में जरूरत नहीं थी। डायरेक्टर गीतू मोहनदास भी खूब ट्रोल हो रही हैं।

ये भी पढ़ेंः Toxic Teaser: यश के भौकाली अवतार ने मचाया तहलका, बर्थडे पर 'टॉक्सिक' का धांसू टीजर रिलीज, Dhurandhar 2 को देगी कड़ी टक्कर

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 10 January 2026 at 10:56 IST