अपडेटेड 24 December 2023 at 11:15 IST
कौन हैं Salaar की 'राधा रमा मन्नार'? दमदार एक्टिंग से खींचा हर किसी का ध्यान
Shreya Reddy In Salaar: फिल्म 'सालार' में राधा रमा मन्नार का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस आखिर कौन है?
Shreya Reddy In Salaar: हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'सालार' थिएटर्स पर खूब धमाल मचा रही है। फिल्म की कहानी के साथ-साथ कलाकारों के किरदार भी फैंस को काफी पसंद आ रहे हैं। 22 दिसंबर को रिलीज हुई इस फिल्म ने अब तक वर्ल्डवाइड 178।7 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है। फिल्म में अपनी दमदार एक्टिंग से हर किसी का दिल जीत लिया है। प्रभास ही नहीं फिल्म के एक और किरदार ने अपनी एक्टिंग से ऑडियंस का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है।
स्टोरी में आगे पढ़ें…
- कौन हैं 'राधा रमा मन्नार'?
- 'सालार' में निभाया दमदार किरदार
- पहले भी कर चुकी हैं कई फिल्में
जी हां, फिल्म में सालार में प्रभास और श्रुति हासन के अलावा अगर किसी और का किरदार सबसे ज्यादा प्रभावित करता है तो वह है राधा रमा मन्नार का किरदार। फिल्म में इस किरदार को साउथ एक्ट्रेस श्रेया रेड्डी ने निभाया है। एक्ट्रेस ने अपने इस रोल को इस कदर पर्दे पर उतारा है कि हर कोई उनकी एक्टिंग का दीवाना हो गया है। ऐसा नहीं है कि श्रेया रेड्डी की ये पहली फिल्म है, एक्ट्रेस को इससे पहले भी कई फिल्मों में देखा जा चुका है।
एक्ट्रेस श्रेया रेड्डी पूर्व भारतीय क्रिकेटर भरत रेड्डी की बेटी हैं। श्रेया रेड्डी ने साल 2002 में तमिल फिल्म 'समुराई' में स्पेशल अपीयरेंस के साथ अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। इतना ही नहीं एक्ट्रेस 'ब्लैक', 'थिमिरु' और 'कांचीवरम' जैसी फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं। खास बात ये है कि श्रेया रेड्डी बतौर टेलीविजन प्रेजेंटर और वीडियो जॉकी के रूप में भी काम कर चुकी हैं। बहरहाल, फैंस को 'सालार' में राधा रमा मन्नार का किरदार बेहद पसंद आ रहा है।
Published By : Kajal .
पब्लिश्ड 24 December 2023 at 11:15 IST