अपडेटेड 20 August 2025 at 08:09 IST
रजनीकांत की फिल्म 'कुली' की लेडी विलेन कौन? पहली बार निभाया किरदार और खींच लिया ध्यान; जानिए रचिता राम के बारे में सबकुछ
साउथ सिनेमा में वैसे तो कई खलनायक हैं जिन्होंने अपनी एक्टिंग से लोगों के दिलों पर गहरी छाप छोड़ी। लेकिन इन दिनों रजनीकांत की 'कुली' में कल्याणी यानी विलेन का किरदार निभाती एक्ट्रेस रचिता राम ने लोगों का ध्यान खींचा है।
Rachita Ram: साउथ की मच अवेटेड फिल्म 'कुली' 14 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म में रजनीकांत लीड रोल में हैं। फिल्म थिएटर्स में रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर छा गई है। यही नहीं, ये फिल्म कमाई के भी रिकॉर्ड तोड़ रही है। फिल्म की रिलीज के बाद से ही इसमें दिख रही लेडी विलेन की चारों ओर चर्चा है।
साउथ सिनेमा में वैसे तो कई खलनायक हैं जिन्होंने अपनी एक्टिंग से लोगों के दिलों पर गहरी छाप छोड़ी। लेकिन इन दिनों रजनीकांत की 'कुली' में कल्याणी यानी विलेन का किरदार निभाती एक्ट्रेस रचिता राम ने लोगों का ध्यान खींचा है। नेगेटिव रोल में रचिता राम फैंस का दिल जीतने में कामयाब हो रही हैं।
कौन हैं 'कुली' की लेडी विलेन?
ऐसे में 'कुली' में खलनायिका का किरदार अदा कर रहीं लेडी विलेन के बारे में हर कोई जानने को उत्सुक है। तो देर किस बात की चलिए बताते हैं आखिर कौन है ये एक्ट्रेस जिन्होंने अपने रोल से दर्शकों को हैरान कर दिया है।
पहली बार ही विलेन बन खींच लिया ध्यान
'कुली' में खलनायिका का किरदार अदा करने वाली एक्ट्रेस रचिता राम ने कॉलीवुड में डेब्यू किया है जो कि पहली बार विलेन बनी हैं। हालांकि इससे पहले वो कन्नड़ सिनेमा में अपने काम का जलवा बिखेर चुकी हैं। रचिता राम को डिंपल क्वीन भी कहा जाता है।
रचिता राम का का असल नाम बिंदिया राम है। उनका जन्म 3 अक्तूबर 1992 को बेंगलुरू में हुआ था। वहीं उनके पिता केएस राम भरतनाट्यम डांसर हैं। एक्ट्रेस ने 2012 में छोटे पर्दे का शो Arasi से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था।
सिल्वर स्क्रीन पर कब मारी एंट्री?
रचिता राम साल 2013 में पहली बार सिल्वर स्क्रीन पर दिखी थीं। कन्नड़ फिल्म 'बुलबुल' में उन्होंने काम किया था। एक्ट्रेस को 20 से ज्यादा फिल्मों में देखा जा चुका है। लिस्ट में अयोग्य, क्रांति, दिल रंगीला, सीतारामा कल्याण जैसी कई फिल्में शामिल हैं। इसके अलावा उन्होंने किच्चा सुदीप, दर्शन, गणेश जैसे साउथ इंटस्ट्री के बड़े-बड़े एक्टर्स संग काम किया है। यही नहीं, उन्होंने बतौर भरतनाट्यम डांसर भी कई परफॉर्मेंस दी है।
'कुली' का अब तक कलेक्शन
रजनीकांत स्टारर 'कुली' की बात करें तो, फिल्म ने महज 6 दिनों के भीतर 216.1 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है। बॉलीवुड फिल्म ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की 'वॉर 2' से क्लैश के बावजूद फिल्म लगातार ताबड़तोड़ कमाई करने में सफल हो रही है। दोनों फिल्म की कमाई की तुलना करें तो 'कुली' काफी आगे चल रही है।
Published By : Priyanka Yadav
पब्लिश्ड 20 August 2025 at 08:09 IST