अपडेटेड 17 January 2024 at 18:03 IST

कौन हैं HanuMan के Teja Sajja? जिनकी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर मचा दिया धमाल

Who is Teja Sajja: 'हनु मान' स्टार तेजा सज्जा अपनी दमदार एक्टिंग की वजह से चर्चा में आ गए हैं। चलिए जानते हैं उनके बारे में कुछ खास बातें।

Follow :  
×

Share


एक्टर तेजा सज्जा | Image: Pinterest

Teja Sajja: इस साल 12 जनवरी को बॉक्स ऑफिस पर साउथ स्टार महेश बाबू की 'गुंटूर कारम'और कैटरीना कैफ और विजय सेतुपति की फिल्म 'मेरी क्रिसमस' रिलीज हुई थी। हालांकि इन्हीं फिल्मों के बीच एक फिल्म और रिलीज हुई जिसका टाइटल 'हनु मान' है। ये फिल्म भले ही बॉक्स ऑफिस पर चुपचाप रिलीज हुई थी, लेकिन इसके बॉक्स ऑफिस कलेक्शन ने हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया।

स्टोरी में आगे पढ़ें…

  • कौन हैं तेजा सज्जा? 
  • 'हनु मान' से चर्चा में आए तेजा
  • 'जॉबी रेड्डी' में किया था पहला लीड रोल

खास बात ये है कि इस फिल्म में न बॉलीवुड का कोई नामी चेहरा है और न साउथ फिल्म इंडस्ट्री का कोई बड़ा नाम है। बावजूद इसके ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर छा गई। हालांकि लोग फिल्म में लीड रोल में नजर आ रहे साउथ के एक्टर तेजा सज्जा की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। फिल्म में तेजा सज्जा की दमदार एक्टिंग ने लोगों को इतना इम्प्रेस कर दिया है कि हर कोई अब उनके बारे में जानने के लिए काफी एक्साइटेड है।

कौन हैं तेजा सच्चा?

'हनु मान' स्टार तेजा सज्जा का जन्म साल 1995 में हैदराबाद (आज के समय में तेलंगाना) में हुआ था। उन्होंने हैदराबाद पब्लिक स्कूल से अपनी स्कूली शिक्षा हासिल की थी। हालांकि तेजा बहुत छोटी उम्र से फिल्मों में काम करने लगे थे। उन्होंने महज 2 साल की उम्र में बतौर चाइल्ड एक्टर चिरंजीवी की फिल्म 'चूडालानी वुंडी' (Choodalani Vundi) में काम किया था। ये उनके एक्टिंग करियर की पहली फिल्म थी।

'जॉबी रेड्डी' से किया लीड रोल

इसके बाद तेजा ने कई फिल्मों में काम किया लेकिन उन्होंने साल 2021 में फिल्म 'जॉबी रेड्डी' से बतौर मेल लीड साउथ इंडस्ट्री में डेब्यू किया था। इस फिल्म में तेजा की एक्टिंग को काफी सराहा गया था। इसके अलावा तेजा को फिल्म 'इश्क: नॉट ए लव स्टोरी' में भी काफी पसंद किया गया था।

'हनु मान' का धमाल

तेजा अब तक 50 से ज्यादा तेलुगू फिल्मों में काम कर चुके हैं। तेजा को उनके गुड लुक्स के साथ-साथ उनकी बेहतरीन एक्टिंग के लिए भी जाना जाता है। बहरहाल, फिल्म 'हनु मान' में तेजा सज्जा को काफी पसंद किया जा रहा है। उनकी ये फिल्म घरेलू बॉक्स ऑफिस पर अब तक करीब 68 करोड़ का बिजनेस कर चुकी है। वहीं वर्ल्डवाइड ये फिल्म 100 करोड़ का आंकड़ा पार करने में सफल रही है। 

ये भी पढ़ें : सर्दियों में करनी है गैस की बचत तो इन टिप्स के साथ बनाएं खाना, जरूर करें ट्राई

 

Published By : Kajal .

पब्लिश्ड 17 January 2024 at 14:19 IST