अपडेटेड 2 February 2024 at 21:47 IST

..तो राजनीति के लिए एक्टिंग की दुनिया को अलविदा कह देंगे Thalapathy Vijay? ये है तमिल एक्टर का प्लान

Thalapathy Vijay की राजनीति में एंट्री के बाद उनकी एक्टिंग के करियर क्या होगा, इस सवाल का जवाब उनका हर फैन जानना चाहता है।

Follow :  
×

Share


थलापति विजय छोड़ देंगे एक्टिंग | Image: Ani

Thalapathy Vijay entry in politics: साउथ इंडस्ट्री के बड़े स्टार थलापति विजय ने आज (2 फरवरी) को एक बड़ा अनाउंसमेंट किया। विजय ने बताया कि एक्टिंग के बाद अब वह राजनीतिक की दुनिया में भी अपने हाथ आजमाने को तैयार हैं। उन्होंने अपनी नई पार्टी बनाई है, जिसका नाम उन्होंने तमिलगा वेत्री कजगम (Tamilaga Vetri Kazham) रखा है। हिंदी में इसका मतलब तमिलनाडु विजय पार्टी है।

थलापति विजय की राजनीति में एंट्री के बाद उनकी एक्टिंग के करियर क्या होगा, इस सवाल का जवाब उनका हर फैन जानना चाहता है।

एक्टिंग छोड़ देंगे थलापति विजय?

सियासी दुनिया में कदम रखने के लिए साथ ही थलापति विजय ने इसके बारे में भी जानकारी दी। उन्होंने कहा है कि वो अपना पूरा समय राजनीति को ही देंगे करेंगे और अपने प्रोजेक्ट को पूरा करने के बाद सिनेमा छोड़ देंगे। विजय के बयान के मुताबिक उन्होंने जो प्रोजेक्ट्स साइन कर रखे हैं, उसे वह पूरा करेंगे। इस दौरान वह यह भी सुनिश्चित करेंगे कि इससे उनकी राजनीतिक सेवा पर असर न पड़े।

पूरे करेंगे ये प्रोजेक्ट्स

यानी थलापति विजय के पास अभी जो फिल्में हैं, वह उसमें नजर आएंगे। इसके बाद अपने फिल्म इंडस्ट्री को अलविदा कह देंगे। थलापति विजय फिलहाल वेंकट प्रभु की फिल्म 'ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम' में नजर आएंगे। कुछ दिनों पहले फिल्म के पोस्टर रिलीज किए गए थे। अहम बात ये है कि इस फिल्म में एक्टर डबल रोल निभा रहे हैं। इसके अलावा विजय के पास एक और फिल्म हैं, जिसमें वह काम कर रहे हैं। जानकारी के अनुसार फिल्म की शूटिंग पिछले साल अक्टूबर में शुरू हो चुकी है।

कई स्टार्स ने आजमाई राजनीति में किस्मत

थलापति विजय से पहले साउथ के कई बड़े स्टार्स भी राजनीति में अपनी किस्मत आजमा चुके हैं। इस लिस्ट में रजनीकांत, कमल हासन, चिंरजीवी, पवन कल्याण, एन टी रामाराव, एमजीआर, जयललिता के नाम शामिल हैं। इनमें से एन टी रामाराव, एमजीआर और जयललिता मुख्यमंत्री पद की कमान भी संभाल चुके हैं। 

यह भी पढ़ें: अब राजनीति में ताल ठोकेंगे थलापति विजय, 2024 चुनाव से पहले बनाई अपनी पार्टी; रखा ये नाम

Published By : Sujeet Kumar

पब्लिश्ड 2 February 2024 at 21:47 IST