अपडेटेड 30 May 2025 at 23:37 IST
क्या है कन्नड़-तमिल विवाद? जिसे लेकर कमल हासन पर भड़के लोग, पोस्टर जलाने पर दर्ज हुई FIR
Kamal Haasan Kannada Controversy: साउथ सुपरस्टार कमल हासन का एक बयान इन दिनों जमकर वायरल हो रहा है जिसे लेकर कर्नाटक में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया है। एक्टर के पोस्टर तक जलाए जा रहे हैं।
Kamal Haasan Kannada Controversy: साउथ सुपरस्टार कमल हासन के खिलाफ कर्नाटक में जमकर विरोध देखा जा रहा है। लोगों का गुस्सा इस चरम पर है कि राज्य में उनकी आगामी फिल्म ‘ठग लाइफ’ को भी बैन करने की मांग की जा रही है। ये विरोध इतना बढ़ गया कि बेंगलुरु में कमल हासन की तस्वीर को आग तक लगा दी गई।
सामने आई जानकारी की माने तो, नम्मा करुणादा युवा सेना के अध्यक्ष रविकुमार ने मंगलवार देर रात बसवेश्वरनगर में पवित्र पैराडाइज सर्कल के पास कमल हासन का पुतला और पोस्टर कथित तौर पर जलाया था।
कमल हासन का पोस्टर जलाने पर FIR
IANS के मुताबिक, अब बसवेश्वरनगर पुलिस ने कार्यकर्ता के खिलाफ गुरुवार को FIR दर्ज कर ली है और आरोप लगाया कि उसकी इस हरकत से सार्वजनिक शांति भंग हुई और यातायात बाधित हुआ। पुलिस ने स्वतः संज्ञान लेते हुए बीएनएस की धारा 270 और 283 के तहत FIR दर्ज की है। वहीं, पूछताछ के लिए रविकुमार को हिरासत में लिया गया है। कहा तो ऐसा भी जा रहा है कि समूह के बाकी सदस्यों के खिलाफ भी FIR दर्ज की गई है।
कमल हासन के किस बयान पर शुरू हुआ विवाद
ये पूरा विवाद 25 मई को शुरू हुआ जब कमल हासन की फिल्म ‘ठग लाइफ’ का ऑडियो लॉन्च इवेंट चेन्नई में हुआ था। वहां सुपरस्टार ने अपनी फिल्म, को-स्टार्स और क्रू के बारे में बात की। इस इवेंट में कन्नड़ स्टार शिवराजकुमार भी मौजूद थे। हासन ने अपनी स्पीच शुरू करते हुए कहा- "उइरे उरावे तमीज (मेरी जिंदगी और मेरा परिवार तमिल है)।" उन्होंने शिवराज को दूसरे राज्य में रहने वाली फैमिली बताया और कहा कि 'वो इसलिए यहां पर हैं। इसलिए जब मैंने अपनी स्पीच शुरू की तो कहा कि 'मेरी जिंदगी और मेरा परिवार तमिल है'। आपकी भाषा (कन्नड़) तमिल से ही पैदा हुई है। इसलिए आप भी उस लाइन में आते हैं।"
अब विवाद बढ़ने पर कमल ने तिरुवनंतपुरम में पत्रकारों से बात करते हुए इस मुद्दे पर अपना पक्ष रखा है। उन्होंने कहा कि ये लोकतंत्र है और उनके दिल में कर्नाटक, आंध्र प्रदेश और केरल के लिए प्यार सच्चा है। उन्होंने कहा- “मेरे प्यार पर कोई संहेद नहीं करेगा, केवल उन लोगों के जिनके पास एजेंडा है। मुझे धमकियां पहले भी दी जा चुकी हैं। अगर मैं गलत हूं तो ही माफी मांगूंगा”।
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 30 May 2025 at 23:37 IST