अपडेटेड 1 May 2024 at 11:26 IST

सामंथा को चीट कर रहे थे नागा चैतन्य? तलाक के बाद वायरल हुआ 6 साल पुराना वीडियो, फैंस हुए शॉक!

Naga Chaitanya Video: ये वायरल वीडियो 2018 का है जब नागा चैतन्य अपनी फिल्म 'शैलजा रेड्डी अल्लुडु' का प्रमोशन करने एक शो पर पहुंचे थे।

सामंथा रुथ प्रभु, नागा चैतन्य | Image: Image: Instagram

Naga Chaitanya Video: सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) और नागा चैतन्य के तलाक से लाखों फैंस का दिल टूट गया है। कपल ने सालों तक डेट करने के बाद 7 अक्तूबर 2017 को शादी रचाई थी। उनके तलाक को लेकर वैसे तो कोई वजह सामने नहीं आई है लेकिन अक्सर ऐसा कहा जाता रहा है कि एक्टर ने सामंथा को चीट किया था। अब उनका एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह टू टाइमिंग करने को लेकर खुल्लम खुल्ला इजहार करते नजर आ रहे हैं।

ये वायरल वीडियो 2018 का है जब नागा चैतन्य अपनी फिल्म 'शैलजा रेड्डी अल्लुडु' (Shailaja Reddy Alludu) का प्रमोशन करने एक शो पर पहुंचे थे। जब उनसे 'नेवर हैव आई एवर' गेम के दौरान पूछा गया कि क्या उन्होंने कभी अपने रिलेशनशिप में 'टू टाइमिंग' यानी कि एक साथ दो लोगों को डेट किया है, तो इस पर एक्टर ने बड़ा हैरान करने वाला जवाब दिया।

हां मैने टू टाइमिंग की है- नागा चैतन्य ने कबूला

जब उनसे टू टाइमिंग को लेकर सवाल किया गया तो नागा ने हां वाला प्लेकार्ड उठाया। ये देखकर उनके बगल में बैठी उनकी को-स्टार अनु इमैनुएल (Anu Emmanuel) भी शॉक रह जाती हैं। उसके बाद नागा चैतन्य कहते हैं- “हर किसी को जिंदगी में हर चीज का एक्सपीरियंस करना चाहिए। तभी आप बड़े होते हैं और यह पता लगा पाते हैं कि ठीक है, मुझे सभी अनुभव मिल गए हैं, अब सेटल डाउन होने का समय है”।

ये वीडियो अब रेडिट पर सालों बाद फिर से वायरल होने लगा है। एक यूजर ने कमेंट करते हुए बताया कि कैसे ये तब शूट किया गया था जब सामंथा रुथ प्रभु और नागा चैतन्य मैरिड थे। कुछ महीने पहले ही इन दोनों लव बर्ड्स की शादी हुई थी। तो ऐसे में फैंस ने फिर से कयास लगाने शुरू कर दिए कि शायद नागा ने सामंथा को चीट किया था। बहुत से लोग नागा चैतन्य को ‘रेड फ्लैग’ भी बता रहे हैं। 

शोभिता धुलिपाला को डेट कर रहे नागा चैतन्य?

गौरतलब है कि नागा चैतन्य ने 2017 में सामंथा रुथ प्रभु से शादी की थी। हालांकि, इस कपल ने शादी के चार साल बाद 2021 में अपने सेपरेशन की घोषणा कर फैंस को हैरान कर दिया। फिलहाल ऐसी अफवाहें हैं कि नागा बॉलीवुड एक्ट्रेस शोभिता धुलिपाला को डेट कर रहे हैं।

ये भी पढ़ेंः एक एपिसोड के 5 करोड़? नेटफ्लिक्स पर आते ही बढ़े कपिल शर्मा के भाव! सुनील से कई गुना ज्यादा ली फीस

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 1 May 2024 at 11:26 IST