अपडेटेड 17 March 2025 at 12:16 IST

Bindu Ghosh: लंबी बीमारी से जूझने के बाद तमिल एक्ट्रेस बिंदु घोष का निधन, 76 की उम्र में ली अंतिम सांस

Bindu Ghosh Passes Away: साउथ फिल्म इंडस्ट्री की सीनियर एक्ट्रेस बिंदु घोष का लंबी बीमारी से जूझने के बाद रविवार, 16 मार्च को चेन्नई में निधन हो गया।

Bindu Ghosh Passes Away | Image: X

Bindu Ghosh Passes Away: साउथ फिल्म इंडस्ट्री की सीनियर एक्ट्रेस बिंदु घोष का लंबी बीमारी से जूझने के बाद रविवार, 16 मार्च को चेन्नई में निधन हो गया। वो 76 साल की थीं। अपने आखिरी दिनों में, उन्हें काफी गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं और पैसों की कमी का सामना करना पड़ा। बिंदु घोष का अंतिम संस्कार आज 17 मार्च को होगा। 

बता दें कि बिंदु घोष ने पहले खुलासा किया था कि उन्हें उनके बेटे सहित पूरे परिवार ने छोड़ दिया था और वे अकेले ही संघर्ष कर रही थीं। तब बाला ने एक्ट्रेस शकीला के साथ मिलकर बिंदु घोष के घर का दौरा किया और उन्हें 80 हजार रुपये की वित्तीय मदद की और उन्हें आश्वासन दिया कि वो उनके इलाज का खर्चा उठाएंगे।

मशहूर साउथ एक्ट्रेस बिंदु घोष का हुआ निधन

बिंदु घोष एक बेहद मशहूर और टैलेंटिड एक्ट्रेस थीं जिन्होंने साउथ की कई फिल्मों में काम किया है। हालांकि, वो पिछले कुछ समय से बीमार चल रही थीं जिससे उनके लिए फिल्मों में काम करना थोड़ा मुश्किल हो गया था। अब सोशल मीडिया पर उनके चाहनेवालों ने उन्हें श्रद्धांजलि देना शुरू कर दिया है। कायल देवराज नाम के एक एक्स यूजर ने बिंदु घोष की तस्वीरें शेयर करते हुए उन्हें ट्रिब्यूट दिया है। 

बिंदु घोष का करियर

बिंदु घोष के करियर की बात करें तो वो पेशे से एक मशहूर एक्ट्रेस और कोरियोग्राफर थीं, जिन्होंने साउथ इंडियन सिनेमा, खासतौर पर तमिल सिनेमा में बड़ा योगदान दिया है। उन्होंने ‘कोझी कूवुथु’ (1982) से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। हालांकि, इससे पहले वह कमल हासन के साथ ‘कलाथुर कन्नम्मा’ में एक ग्रुप डांस में नजर आ चुकी थीं। बाद में वो थंगप्पन मास्टर द्वारा कोरियोग्राफ किए गए डांस सीक्वेंस का एक जाना-पहचाना चेहरा बन गईं।

बिंदु घोष ने काफी समय तक थिएटर में भी काम किया है। उन्होंने रजनीकांत, कमल हासन, शिवाजी गणेशन, विजयकांत और कार्तिक जैसे लीजेंड्स के साथ भी काम किया था। बिंदु को उनके कॉमेडी रोल के लिए भी जाना जाता है।

ये भी पढ़ेंः BREAKING: कानूनी पचड़े में फंसे Orry, कटरा में की ऐसी हरकत, जम्मू-कश्मीर पुलिस ने दर्ज किया केस

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 17 March 2025 at 12:16 IST