अपडेटेड 21 February 2025 at 07:56 IST
जिसने किया सबसे ज्यादा प्रमोट, उसे ही दिखाया ठेंगा? OTT पर Daaku Maharaaj से उर्वशी के सीन्स हटाने की क्या है सच्चाई
Urvashi Rautela in Daaku Maharaaj: ऐसी खबरें आ रही हैं कि नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने से पहले फिल्म ‘डाकू महाराज’ से उर्वशी रौतेला के सीन्स हटा दिए गए हैं।
Urvashi Rautela in Daaku Maharaaj: बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला हाल ही में साउथ स्टार नंदमुरी बालकृष्ण की एक्शन फिल्म ‘डाकू महाराज’ में नजर आई थीं। उन्होंने फिल्म के प्रमोशन में कोई कसर नहीं छोड़ी। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट रही और अब ओटीटी पर रिलीज होने के लिए तैयार है। हालांकि, अब खबरें आ रही हैं कि ओटीटी रिलीज से पहले फिल्म से उर्वशी के सीन्स हटा दिए गए हैं।
उर्वशी रौतेला ने फिल्म ‘डाकू महाराज’ में छोटा सा किरदार निभाया था। वो सॉन्ग ‘दबीदी दबीदी’ को लेकर ज्यादा पॉपुलर हुईं जिसमें नंदमुरी के साथ उनके डांस स्टेप्स को दर्शकों ने ‘वल्गर’ बता दिया था।
‘डाकू महाराज’ से हटाए गए उर्वशी रौतेला के सीन्स?
‘डाकू महाराज’ जल्द नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है। बीते दिनों ओटीटी प्लेटफॉर्म ने इसकी घोषणा करते हुए फिल्म का एक पोस्टर रिलीज किया था जिसमें उर्वशी कहीं नजर नहीं आईं। इसके बाद उन्हें काफी ट्रोल किया गया था। और अब खबरें आ रही हैं कि रौतेला के सीन्स ही हटा दिए गए हैं।
ये फैंस के लिए इसलिए भी चौंकाने वाली खबर थी क्योंकि उर्वशी जिस भी इंटरव्यू में जाती, फिल्म का प्रमोशन करती थीं। सवाल कुछ भी हो, एक्ट्रेस केवल ‘डाकू महाराज’ के “150 करोड़ रुपये” के कलेक्शन को ही फ्लॉन्ट करती नजर आती थीं। ऐसे में जब खबरें आईं कि जिस कलाकार ने इसका सबसे ज्यादा प्रमोशन किया है, उसे ही ओटीटी रिलीज से हटा दिया गया है तो लोगों ने बुरी तरह उर्वशी को ट्रोल करना शुरू कर दिया था।
उर्वशी रौतेला के सीन्स डिलीट होने की सच्चाई
उर्वशी रौतेला के ‘डाकू महाराज’ से सीन्स हटाए जाने के पीछे की सच्चाई अब सामने आ चुकी है। एक मीडिया पोर्टल ने नेटफ्लिक्स के सूत्र का हवाला देते हुए बताया कि इन अफवाहों में जरा भी सच्चाई नहीं है। फिल्म जैसे बड़े पर्दे पर रिलीज हुई थी, वैसे ही ओटीटी पर रिलीज हो रही है। इसमें कुछ भी बदलाव नहीं किया गया है।
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 21 February 2025 at 07:56 IST