अपडेटेड 26 December 2024 at 12:38 IST

Pushpa 2 भगदड़ मामले के बीच तेलंगाना CM से मिले टॉलीवुड के कलाकार, किन मुद्दों पर हुई बैठक?

Pushpa 2 Stampede Case: अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी के बाद तेलंगाना सरकार और तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री के बीच तनावपूर्ण संबंधों को कम करने के लिए आज बैठक हुई है।

टॉलीवुड और तेलंगाना सरकार के बीच हुई अहम बैठक | Image: X

Pushpa 2 Stampede Case: संध्या थिएटर में मची भगदड़ में एक महिला की मौत हो गई थी और तबसे ही ‘पुष्पा 2’ स्टार अल्लू अर्जुन कानूनी पचड़े में फंसे हुए हैं। उन्हें कुछ दिन पहले गिरफ्तार भी कर लिया गया था, अब वो जमानत पर बाहर आ गए हैं। इस बीच, 26 दिसंबर को तेलंगाना सरकार और तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री के प्रतिनिधियों के बीच एक अहम बैठक हुई।

PTI के अनुसार, अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी के बाद सरकार और तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री के बीच तनावपूर्ण संबंधों को कम करने के लिए टॉलीवुड और तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी की ये मुलाकात हुई है। 

टॉलीवुड और तेलंगाना सरकार के बीच हुई अहम बैठक

रिपब्लिक के सूत्रों के अनुसार, मेगास्टार चिरंजीवी, नागार्जुन, साई धरम तेज, वरुण तेज, वेंकटेश, शिव बालाजी, कल्याण राम, नितिन जैसे एक्टर्स और फिल्ममेकर्स में निर्माता अल्लू अरविंद, एफडीसी के अध्यक्ष दिल राजू, कोरतल्ला शिवा, अनिल रविपुड़ी, के राघवेंद्र राव, प्रशांत वर्मा, साई राजेश, सुरेश बाबू, केएल नारायण, दामोदर बैठक में शामिल हुए। 

टॉलीवुड की इन हस्तियों ने आज सीएम रेवंत रेड्डी, डिप्टी सीएम मल्लू भट्टी विक्रमार्क, मंत्री उत्तम कुमार रेड्डी और सिनेमैटोग्राफी मंत्री कोमाटिरेड्डी वेंकट रेड्डी से मुलाकात की है। ये बैठक हैदराबाद के बंजारा हिल्स स्थित तेलंगाना स्टेट पुलिस कमांड और कंट्रोल सेंटर में हुई। बैठक टॉलीवुड इंडस्ट्री की स्मूथ फंक्शनिंग के लिए की जा रही है।

PTI के अनुसार, बैठक FDC की ओर से आयोजित की जा रही है। दिल राजू ने कहा था कि वह सरकार और फिल्म बिरादरी के बीच एक पुल के रूप में काम करेंगे।

‘पुष्पा 2’ भगदड़ मामला क्या है?

गौरतलब है कि ये घटना 4 दिसंबर की है जब ‘पुष्पा 2’ की स्क्रीनिंग के दौरान अल्लू अर्जुन भी संध्या थिएटर पहुंच गए थे और उन्हें देखने के लिए भीड़ बेकाबू हो गई। थिएटर के बाहर भगदड़ मच गई जिसमें एक महिला की मौत हो गई थी जबकि उसका बेटा घायल हो गया था।

ये भी पढ़ेंः Baby John: पहले ही दिन पुष्पराज के आगे झुक गई 'बेबी जॉन'! क्रिसमस का कितना फायदा उठा पाए Varun Dhawan?

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 26 December 2024 at 12:38 IST