अपडेटेड 9 April 2024 at 18:32 IST
'द गोट लाइफ' के लिए सुकुमारन ने घटाया 31 किलो वजन, फिजिकल चेंज के बारे में एक्टर ने खुलकर की बात
एक्टर-फिल्म मेकर पृथ्वीराज सुकुमारन ने 'द गोट लाइफ' में अपने शारीरिक परिवर्तन के बारे में खुलकर बात की।
Prithviraj Sukumaran: एक्टर-फिल्म मेकर पृथ्वीराज सुकुमारन ने 'द गोट लाइफ' में अपने शारीरिक परिवर्तन के बारे में खुलकर बात की। फिल्म को लेकर उन्होंने कहा कि उन्हें पता था कि उन्हें भारी शारीरिक परिवर्तन से गुजरना होगा। उन्होंने इसके लिए काफी वजन कम किया था। मलयालम फिल्म 'आदुजीविथम' या 'द गोट लाइफ' का निर्देशन ब्लेसी ने किया है।
यह फिल्म बेन्यामिन के 2008 के इसी नाम के सबसे ज्यादा बिकने वाले उपन्यास पर आधारित है और यह केरल के एक आप्रवासी मजदूर नजीब की सच्ची कहानी बताती है, जिसे मध्य पूर्वी देश में एक गोट फार्म में गुलामी के लिए मजबूर किया गया था।
सुकुमारन ने वैरायटी डॉट कॉम को बताया, ''एक अभिनेता के तौर पर मैं जानता था कि मुझे इसके लिए अपना बहुत अधिक वजन कम करना होगा, और साथ ही कठोर शारीरिक परिवर्तन से गुजरना होगा।''
फिल्म की शूटिंग केरल, जॉर्डन और अल्जीरिया में की गई, पृथ्वीराज को शूटिंग के केरल भाग के लिए अपना वजन पहले बढ़ाना पड़ा। लेकिन फिल्म के अगले भाग के लिए उन्हें अपना वजन 31 किलो तक कम करना पड़ा।
सुकुमारन ने कहा, "मैंने खुद को और फिल्म क्रू में सभी को आश्चर्यचकित कर दिया। जब मैं अगली बार जॉर्डन पहुंचा, तो मैं पहचान में नहीं आ रहा था।"
कोविड-19 के चलते फिल्म की शूटिंग को रोक दिया गया था। जिसके चलते क्रू महीनों तक जॉर्डन में फंसा रहा। जब डेढ़ साल बाद वह वापस आए, इस दौरान स्टार को स्वस्थ रहने के लिए अपना वजन फिर से बढ़ाना पड़ा।
उन्होंने कहा, ''इसके लिए उन्हें दोबारा से मेहनत करनी पड़ी। मैंने वजन घटाने की पूरी प्रक्रिया को दो बार करने की उम्मीद नहीं की थी, जो मुझे करना ही पड़ा। एक बार जब आप उस स्तर पर पहुंच जाते हैं और फिल्म का एक हिस्सा बन जाते हैं तो वापस आना आसान नहीं होता। मैं वह सब बर्बाद नहीं होने दे सकता था।''
सुकुमारन ने कहा, मैं जानता हूं कि मीडिया का ज्यादातर ध्यान मेरे शारीरिक परिवर्तन पर है लेकिन यह चित्रण का केवल एक छोटा सा हिस्सा है। शुरुआत में ही मैंने पूरे आर्क के बारे में सोचा था और मैंने ब्लेसी से कहा था कि एक अभिनेता के रूप में मेरे लिए इसे एक लंबे एकल चरित्र के रूप में देखना असंभव होगा।''
वैरायटी डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार, पृथ्वीराज की अगली फिल्म, निर्माता अली अब्बास जफर की एक्शन फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' है, जिसमें वह विलेन की भूमिका निभा रहे हैं।
फिल्म के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, ''अगर चीजें ठीक रहीं तो इसे एक फ्रेंचाइजी बनाने की योजना है। आप जेम्स बॉन्ड या 'मिशन इम्पॉसिबल' को देखें, हर फिल्म में असली कहानी खलनायक की होती है और फिर नायक दुनिया को बचाने के लिए आता है।'' 'बड़े मियां छोटे मियां' इस हफ्ते ईद के मौके पर रिलीज होगी।
यह भी पढ़ें… Chaitra Navratri: व्रत में आप भी इन चीजों का करते हैं सेवन? सेहत को हो सकता है नुकसान
Published By : Sadhna Mishra
पब्लिश्ड 9 April 2024 at 18:32 IST