अपडेटेड 12 January 2024 at 20:29 IST
Hanu Man: तेजा सच्चा की 'हनुमान' ने मचाया गदर, 'जय श्री राम' के नारे से गूंजे थिएटर्स, Video
देशभर में श्री राम भक्ति की लहर चल रही है। इसी बीच साउथ एक्टर तेजा सच्चा की फिल्म Hanu Man ने थिएटर्स में गदर मचा दिया है। जिसके वीडियो सामने आए हैं।
Teja Sajja Film Hanu Man Response: देशभर में एक तरफ जहां राम भक्ति की लहर चल रही हैं, वहीं दूसरी तरफ साउथ इंडस्ट्री के डायरेक्टर प्रशांत वर्मा ने राम भक्त हनुमान पर 'हनुमान' फिल्म बनाई है। यह मूवी 12 जनवरी 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज कर दी गई है। जिसके बाद से एक्शन, एडवेंचर से भरपूर Hanu Man की तारीफ हर तरफ हो रही हैं। वहीं इस बीच थिएटर्स से फिल्म की स्क्रीनिंग के कुछ वीडियोज भी सामने आए हैं, जिसमें जय श्री राम के नारे से थिएटर्स गूंज उठे।
स्टोरी में आगे ये पढ़ें...
- राम भक्ति की लहर के बीच रिलीज हुई Hanu Man
- Hanu Man को मिल रहा दर्शकों का पॉजिटिव रिव्यू
- फिल्म की स्क्रीनिंग पर जय श्रीराम के नारे से गूंजे थिएटर्स
वायरल हो रही है Hanu Man की स्क्रीनिंग की वीडियोज
साउथ इंडस्ट्री के डायरेक्टर प्रशांत वर्मा की फिल्म हनुमान 12 जनवरी 2024 दिन शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज कर दी गई है। जिसके बाद अब सोशल मीडिया पर फिल्म स्क्रीनिंग की कुछ वीडियो जमकर वायरल हो रही हैं, जिसमें साफ देखा और सुना जा सकता है कि Hanu Man देखने गए लोगों को यह फिल्म इतनी पसंद आई कि थिएटर्स में ही जय श्रीराम के जयकारे लगाने लगे।
रिलीज के बाद Hanu Man की हो रही है जमकर तारीफ
Hanu Man का फर्स्ट लुक आने के बाद से ही दर्शक इस फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड थे। वहीं अब जब यह मूवी रिलीज कर दी गई है, तो इसे दर्शकों की खूब तारीफ मिल रही हैं।
यह भी पढ़ें… Beauty Tips: चेहरे पर ग्लो लाने के लिए चावल के पानी इस तरह करें इस्तेमाल, दाग-धब्बे होंगे दूर
इन कलाकारों ने निभाया है अहम किरदार
प्रशांत वर्मा की इस फिल्म में लीड रोल में तेजा सच्चा नजर आए हैं। वहीं उनके अलावा Hanu Man में वारालक्ष्मी सरतकुमार, विनय राय और अमृता अय्यर अहम किरदारों में है। 'हनुमान' आरकेडी स्टूडियो द्वारा प्रस्तुत किया गया है, जबकि प्राइमशो एंटरटेनमेंट फिल्म के प्रोड्यूसर है। वेंकट कुमार जेट्टी लाइन प्रोड्यूसर हैं और कुशल रेड्डी एसोसिएट प्रोड्यूसर हैं।
Published By : Ankur Shrivastava
पब्लिश्ड 12 January 2024 at 20:29 IST