अपडेटेड 18 November 2025 at 22:29 IST
धनुष के मैनेजर पर कास्टिंग काउच की कोशिश का आरोप, तमिल एक्ट्रेस बोलीं- काम के बदले कॉम्प्रोमाइज की डिमांड…
Manya Anand: तमिल टीवी एक्ट्रेस मान्या आनंद ने हाल ही में धनुष के मैनेजर श्रेयस पर कास्टिंग काउच की कोशिश करने का बड़ा आरोप लगाया है।
Manya Anand: तमिल टीवी एक्ट्रेस मान्या आनंद ने हाल ही में धनुष के मैनेजर श्रेयस पर कास्टिंग काउच की कोशिश करने का बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने बताया कि कैसे श्रेयस ने उन्हें एक फिल्म के लिए कॉन्टैक्ट किया था जिसके बाद ये सब हुआ।
मान्या आनंद ने हाल ही में सिनेउलागम को दिए एक इंटरव्यू में ये बड़ा दावा किया है जिसने फिल्म इंडस्ट्री में सनसनी मचा दी। उन्होंने धनुष के मैनेजर श्रेयस पर कास्टिंग काउच के जरिए उनका शोषण करने का आरोप लगाया है।
धनुष के मैनेजर पर तमिल एक्ट्रेस का आरोप
इंटरव्यू के दौरान मान्या आनंद ने बताया कि श्रेयस ने उनसे एक फिल्म के लिए संपर्क किया था और पूछा, "कमिटमेंट (एडजस्टमेंट) है।" मान्या ने जवाब दिया, "कौन सी कमिटमेंट? मैं कमिटमेंट क्यों करूं?" एक्ट्रेस ने आगे खुलासा किया कि कैसे उन्होंने इस तरह की किसी भी बात पर सहमति देने से साफ इनकार कर दिया था।
इतना ही नहीं, एक्ट्रेस मान्या आनंद ने आगे ये भी दावा किया कि उनके मना करने के बाद श्रेयस ने उनसे पूछा, “धनुष सर के होने पर भी आप उनकी बात नहीं मानेंगी?”
उन्होंने बताया कि उनके साफ मना करने के बाद भी, श्रेयस ने उनसे कई बार संपर्क करने की कोशिश की। उन्होंने कथित तौर पर धनुष के प्रोडक्शन हाउस वंडरबार फिल्म्स का लोकेशन बताया और उन्हें प्रोजेक्ट की स्क्रिप्ट भेजी। मान्या ने पुष्टि की कि उन्होंने स्क्रिप्ट नहीं पढ़ी है और उन्हें फिल्म में काम करने में भी कोई दिलचस्पी नहीं है। इस बीच, धनुष या उनके मैनेजर श्रेयस की तरफ से मान्या के आरोपों पर कोई रिएक्शन नहीं आया है।
कौन हैं मान्या आनंद?
मान्या आनंद को तमिल टेलीविजन में अपने काम के लिए जाना जाता है। उन्हें खासकर सीरीज ‘वनथाई पोला’ में अपनी भूमिका के लिए लोकप्रियता मिली थी। वो पहले भी कई बार इंडस्ट्री में हुए दुर्व्यवहार के बारे में खुलकर बात कर चुकी हैं।
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 18 November 2025 at 22:29 IST