अपडेटेड 9 October 2024 at 23:34 IST

Birthday Special: बाहुबली-RRR जैसी फिल्मों का निर्देशन कर जीत ली दुनिया, इस काम में महारत हासिल

'मगधीरा', 'बाहुबली' और 'आरआरआर' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों के डायरेक्टर एस.एस. राजामौली अक्सर अपनी फिल्मों और बयानबाज‍ियों के लिए सुर्खियों में रहते हैं। उनका पूरा नाम कोदुरी श्रीसैला श्री राजामौली है, और वो साउथ इंडस्ट्री की बड़ी शख्सियत हैं।

S.S. Rajamouli birthday | Image: IANS

S.S. Rajamouli Birthday: 'मगधीरा', 'बाहुबली' और 'आरआरआर' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों के डायरेक्टर एस.एस. राजामौली अक्सर अपनी फिल्मों और बयानबाज‍ियों के लिए सुर्खियों में रहते हैं। उनका पूरा नाम कोदुरी श्रीसैला श्री राजामौली है, और वो साउथ इंडस्ट्री की बड़ी शख्सियत हैं।

उनका जन्‍म 10 अक्टूबर, 1973 को कर्नाटक के रायचूर में हुआ था। वो भारतीय स्क्रिप्ट राइटर के.वी विजयेंद्र प्रसाद के बेटे हैं और एक बड़े और फिल्मी बैकग्राउंड से ताल्लुक रखते हैं। अपने परिवार की विरासत को आगे बढ़ाते हुए एस. एस. राजमौली ने अपने निर्देशन से फिल्म मेकिंग का अंदाज बदल दिया, जिसे वैश्विक स्तर पर सराहा गया। अब धीरे-धीरे बॉलीवुड का झुकाव भी उनकी तरफ बढ़ता जा रहा है। उनकी फिल्म हाई बजट होने के साथ-साथ एक्शन, थ्रिलर और लव-रोमांस से भी भरपूर होती है। राजामौली ने आजतक एक भी फ्लॉप फिल्म नहीं दी है। उनकी फिल्में करोड़ों में कमाई करती हैं।

प्रोफेशनल लाइफ से इतर राजामौली अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी लोगों के बीच चर्चा में बने रहते हैं। लव लाइफ की बात हो या फैमली मैटर, वो हमेशा लाइमलाइट में रहते हैं। उन्होंने अपने करियर में काफी स्ट्रगल भी देखा है, लेकिन फिर अपने टैलेंट के दम पर पहचान बनाई और आज देश के टॉप डायरेक्टर्स में से एक हैं। उनका नाम इंडियन सिनेमा के सबसे क्रिएटिव फिल्ममेकर्स मे लिया जाता है।

वैसे तो उन्होंने कई हिट फिल्में की, लेकिन उनके करियर को बड़ा मुकाम 'बाहुबली' से ही मिला। इस फिल्म के जरिए उन्हें बहुत शोहरत मिली। एसएस राजामौली विश्वव्यापी बॉक्स ऑफिस इतिहास बनाने वाले एकमात्र भारतीय निर्देशक हैं, जिनकी बैक टू बैक दो फिल्में 'बाहुबली 2' और 'आरआरआर' 1000 करोड़ के क्लब में शामिल हुई। साथ ही साल 2023 के ऑस्कर अवॉर्ड्स में, 'आरआरआर' के गाने 'नाटू-नाटू' को बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग का अवॉर्ड मिला था। इस गाने ने अमेरिकी पॉप मेगास्टार के दो गानों को पछाड़ दिया था।

वीएफएक्स और काल्पनिक ड्रामा से भरपूर उनकी फिल्में लोगों को खूब पसंद आती हैं। उनकी इन ऐतिहासिक सफलता ने यह साबित कर दिया है कि कैसे फिल्म निर्माता राजामौली को भारतीय सुपरहीरो, भारतीय पौराणिक कथाओं और भारतीय इत‍िहास पर बेस्ड फिल्म बनाने में महारत हासिल है। भारतीय सिनेमा को ब्लॉकबस्टर फिल्में देने वाले फिल्म निर्माता एसएस राजामौली फिल्म इंडस्ट्री के सबसे सम्मानित नामों में से एक हैं और उनकी हर फिल्म एक अलग ही विजन को पेश करती है। इस तरह उन्होंने इस क्षेत्र में भी अन्य फिल्म निर्माताओं के लिए चुनौतियां बढ़ा दी है। 

यह भी पढ़ें… Bigg Boss 18: चाहत पांडे को ऐसा चाहिए जीवनसाथी

Published By : Sadhna Mishra

पब्लिश्ड 9 October 2024 at 23:34 IST