अपडेटेड 13 August 2025 at 08:21 IST

राम चरण की Peddi में आइटम सॉन्ग के 5 करोड़ रुपये लेंगी सामंथा रुथ प्रभु? ‘पुष्पा’ के लिए भी एक्ट्रेस ने ली थी मोटी फीस

Samantha Ruth Prabhu: राम चरण इन दिनों फिल्म ‘पेड्डी’ की रिलीज के लिए सुर्खियों में हैं जो 2026 में आएगी। खबरें हैं कि फिल्म में सामंथा रुथ प्रभु एक आइटम सॉन्ग करने वाली हैं।

Samantha Ruth Prabhu | Image: instagram

Samantha Ruth Prabhu: सामंथा रुथ प्रभु ने 2021 में एक आइटम सॉन्ग करके ना केवल साउथ इंडस्ट्री, बल्कि पूरे देश को हिला डाला था। अल्लू अर्जुन की मूवी ‘पुष्पा’ में उनका 3 मिनट का गाना Oo Antava इतना पसंद किया गया था कि आते ही ये चार्टबस्टर बन गया। अब खबरें हैं कि सामंथा एक और आइटम सॉन्ग करने वाली हैं। इस बार वो साउथ सुपरस्टार राम चरण की फिल्म ‘पेड्डी’ में नजर आ सकती हैं।

राम चरण इन दिनों अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘पेड्डी’ की रिलीज के लिए सुर्खियों में हैं जो 2026 में आएगी। इसका निर्देशन ‘उप्पेना’ फेम बुची बाबू सना कर रहे हैं। 123 तेलुगु की एक रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म में एक स्पेशल गाना होगा। 

राम चरण की ‘पेड्डी’ में आइटम सॉन्ग करेंगी सामंथा रुथ प्रभु?

‘पेड्डी’ फिलहाल प्रोडक्शन स्टेज में है। इस बीच, सामंथा के आइटम सॉन्ग करने की खबरों ने फैंस की बेताबी और बढ़ा दी है। रिपोर्ट में बताया गया है कि इसके लिए सामंथा रुथ प्रभु अच्छी खासी फीस भी ले रही हैं। इंडस्ट्री से जुड़े सूत्रों ने पोर्टल को बताया कि सामंथा को "पेड्डी" में एक आइटम सॉन्ग के लिए कथित तौर पर 5 करोड़ रुपये दिए जाएंगे। 

आपको बता दें कि इतनी फीस तो कोई भी एक्ट्रेस पूरी फिल्म करने के लिए ले लेती है जितनी सामंथा केवल एक गाने के लिए ले रही हैं। हालांकि, अभी तक इसे लेकर कोई भी ऑफिशियल ऐलान नहीं हुआ है। अगर ये सच हुआ तो 2018 में "रंगस्थलम" के बाद राम चरण और सामंथा को एक बार फिर बड़े पर्दे पर साथ देखा जाएगा। 

‘पुष्पा’ में Oo Antava के लिए सामंथा की फीस

2021 में अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘पुष्पा’ में आइटम सॉन्ग Oo Antava करने के लिए सामंथा रुथ प्रभु ने कथित तौर पर 5 करोड़ रुपये की फीस ली थी। उस बोल्ड मूव ने एक्ट्रेस को देशभर में अलग पहचान दिलाई। अब ऐसा कहा जा रहा है कि ‘पेड्डी’ के लिए भी वो इतनी ही फीस वसूल सकती हैं। 

इस बीच बात करें फिल्म ‘पेड्डी’ की तो उसमें राम चरण के साथ साथ जान्हवी कपूर, तृष्णा कृष्णन, शिवराज सुकुमारन जैसे कलाकार भी नजर आएंगे। ये अगले साल दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

ये भी पढ़ेंः Jaya Bachchan: 'समाजवादी पार्टी की टोपी उनके सिर पर मुर्गे की कलगी, अमिताभ बच्चन के कारण...', जया बच्चन की हरकत पर भड़कीं कंगना

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 13 August 2025 at 08:21 IST