अपडेटेड 31 December 2025 at 09:03 IST
टूरिस्ट प्लेस से लेकर स्वादिष्ट खाने तक... पति राज संग खूब एन्जॉय कर रहीं सामंथा, PHOTOS में दिखाई रोमांटिक वेकेशन की झलक
शादी के बाद सामंथा रुथ प्रभु पति संग वेकेशन पर हैं, जहां से उन्होंने कई खूबसूरत तस्वीरें शेयर कीं। इसमें उन्हें खूब एन्जॉय करते देखा जा सकता है।
Samantha Ruth Prabhu: साउथ सिनेमा की पॉपुलर एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं। वो पति राज निदिमोरु संग क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रही हैं। कपल पुर्तगाल के लिस्बन शहर में छुट्टियां मना रहा है, जिसे फैंस उनका हनीमून ट्रिप मान रहे हैं।
सामंथा ने वेकेशन से कई तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें उन्होंने फैंस को अपने रोमांटिक और सुकून भरे पलों की झलक दिखाई। कपल की तस्वीरों पर उनके चाहनेवाले ढेरों प्यार लुटा रहे हैं।
वेकेशन पर खूब एन्जॉय कर रहीं सामंथा
सामंथा के इंस्टाग्राम पर शेयर किए पोस्ट में लिस्बन के मशहूर टूरिस्ट प्लेस से लेकर स्वादिष्ट खाने तक सब कुछ देखने को मिला। इसमें वो पति संग ऐतिहासिक जगहों की सैर कर रही हैं। स्वादिष्ट स्वीट्स का लुत्फ उठा रही हैं।
साल का आखिरी महीना यूं बिता
एक्ट्रेस ने तस्वीरों में दिखाया कि उनका साल का आखिरी महीना यानी दिसंबर कैसा जा रहा है। तस्वीरों में उन्हें बड़ी सी स्माइल के साथ पोज देते देखा गया। वहीं उनके पति राज डोनट का मजा ले रहे हैं।
हेल्दी और टेस्टी खाने का उठाया लुत्फ
इसके अलावा उन्होंने हेल्दी और टेस्टी खाने की भी फोटोज शेयर कीं। एक्ट्रेस ने अपने हसबैंड संग सोनेमन रोल, एवाकाडो, क्रोसांट और कॉफी एन्जॉय की। उन्होंने बीच और मेले का भी आनंद लिया। सामंथा की तस्वीरों में उनका पोस्ट वेडिंग ग्लो साफ दिख रहा है। वो पति के साथ जिंदगी के पूरे मजे लेती नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस के पति संग बिताए खुशनुमा वक्त को फैंस को पसंद कर रहे हैं।
सामंथा और राज की मुलाकात कैसे हुई?
सामंथा और राज निदिमोरू ने 'सिटाडेल: हनी बनी' सीरीज और 'द फैमिली मैन' सीजन 2 में साथ काम किया था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसी दौरान दोनों की दोस्ती हुई और फिर एक-दूजे के करीब आए। इसके बाद दोनों ने अपने रिश्ते को एक कदम आगे बढ़ाने का फैसला लिया।
शादी के बंधन में कब बंधे?
सामंथा और राज निदिमोरू ने 1 दिसंबर 2025 को शादी रचा ली। कपल कोयंबटूर के ईशा योग केंद्र में एक निजी समारोह में शादी के बंधन में बंधा। ये शादी पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ 'भूत-शुद्धि' विधि से हुई। कपल की शादी में सिर्फ करीबी दोस्त और परिवार ही शामिल हुए थे।
Published By : Sagar Singh
पब्लिश्ड 31 December 2025 at 09:03 IST