अपडेटेड 6 April 2024 at 18:36 IST

स्कूल के दिनों से ऋषभ शेट्टी ने शुरू कर दी थी 'कांतारा' की तैयारी, सामने आईं UNSEEN तस्वीर

Rishab Shetty की एक फोटो सामने आई है, जिसमें उन्‍हें एक पारंपरिक ड्रेस में देखा जा सकता है।

एक्टर ऋषभ शेट्टी | Image: IANS

Rishab Shetty old Picture: एक्‍टर-फिल्‍ममेकर ऋषभ शेट्टी का कला और मनोरंजन के साथ पुराना नाता है। सोशल मीडिया पर स्‍टार की एक फोटो सामने आई है, जिसमें उन्‍हें एक पारंपरिक ड्रेस में देखा जा सकता है। यह फोटो उनकी छठी कक्षा की है, जब उन्‍होंने यक्षगान नृत्य किया था।

यक्षगान एक पारंपरिक लोक नृत्य है जो तटीय कर्नाटक जिलों में काफी लोकप्रिय है।

एक्‍टर ने यह भी शेयर किया कि एक कलाकार के रूप में उनकी यात्रा तब शुरू हुई जब वह छठी कक्षा में थे।

उन्‍होंने कहा, ''मैंने छठी कक्षा में यक्षगान प्रस्तुत किया था।"

स्टार ने शेयर किया कि तभी से उन्‍होंने अपने क्षेत्र की लोककथाओं को दुनिया के सामने बड़े पर्दे पर लाने का सपना देखा था।

ऋषभ ने ब्लॉकबस्टर 'कंतारा: द लेजेंड' में इस डांस फॉर्म का इस्तेमाल किया था। इस नृत्य का उपयोग फिल्म के ट्रैक 'वराह रूपम' में किया गया था।

एक्‍टर ने अमेज़ॅन प्राइम वीडियो इवेंट के दौरान इसका लाइव प्रदर्शन भी किया, जहां प्रीक्वल 'कंतारा चैप्टर 1' की घोषणा की गई थी।

ऋषभ फिलहाल 'कंतारा' के प्रीक्वल में व्यस्त हैं।

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 6 April 2024 at 18:36 IST