अपडेटेड 26 December 2024 at 14:32 IST

Peelings: शूट के वक्त अनकंफर्टेबल हो रही थीं रश्मिका मंदाना, बोलीं- जब अल्लू अर्जुन मुझे गोद में उठाते...

Rashmika Mandanna: रश्मिका मंदाना ने अपनी फिल्म ‘पुष्पा 2’ के गाने ‘पीलिंग्स’ को लेकर बात की और बताया कि शूटिंग के दौरान वो काफी अनकंफर्टेबल हो रही थीं।

'पीलिंग्स' गाने में अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना | Image: youtube

Rashmika Mandanna : तेलुगु फिल्म ‘पुष्पा 2’ (Pushpa 2) दुनियाभर में धमाल मचा रही है। सुकुमार द्वारा निर्देशित फिल्म में अल्लू अर्जुन ( Allu Arjun ) और रश्मिका मंदाना की जोड़ी को काफी पसंद किया जा रहा है। सीक्वल में फैंस को ‘पीलिंग्स’ (Peelings) गाने में पुष्पराज और श्रीवल्ली की केमिस्ट्री देखने को मिली जिसे लेकर अब रश्मिका ने एक बड़ा खुलासा किया है।

एक्ट्रेस ने बताया कि ‘पीलिंग्स’ गाने की शूटिंग काफी आखिरी में हुई थी। इस गाने को शूट करने के लिए केवल 4-5 दिन लगे। रिहर्सल में काफी मेहनत लगी और ये गाना शूट करना रश्मिका मंदाना के लिए काफी चैलेंजिंग था लेकिन अल्लू अर्जुन की मदद से उनके लिए शूटिंग काफी आसान हो गई।

‘पीलिंग्स’ गाने की शूटिंग के वक्त असहज थीं रश्मिका मंदाना

रश्मिका मंदाना ने गलाट्टा प्लस से बातचीत में ‘पीलिंग्स’ गाने की शूटिंग के दिनों को याद किया और बताया कि कैसे वो डांस स्टेप्स देखकर खुद हैरान रह गई थीं। वो सोच रही थीं कि आखिर ये हो क्या रहा है। एक्ट्रेस को लग रहा था कि आधे से ज्यादा टाइम वो अल्लू अर्जुन पर ही डांस कर रही हैं। 

एक्ट्रेस ने इंटरव्यू में आगे खुलासा किया कि उन्हें गोद में उठाए जाने का फोबिया है। इस गाने के ज्यादातर स्टेप्स में अल्लू अर्जुन उन्हें लिफ्ट ही कर रहे थे तो शूटिंग के दौरान रश्मिका अनकंफर्टेबल हो रही थीं। वो काफी डरी हुई थीं कि वो ये गाना कैसे शूट करेंगी। फिर भी उन्होंने अपने डायरेक्टर और को-स्टार पर भरोसा किया। आगे उनसे फैंस के रिएक्शन के बारे में भी पूछा गया जिसमें वो गाने की कोरियोग्राफी को ‘वल्गर’ बता रहे थे। 

‘पीलिंग्स’ की कोरियोग्राफी को ‘वल्गर’ बताए जाने पर रश्मिका

उन्होंने कहा- “एक एक्टर होने के नाते, मुझे पता है कि मैं यहां दूसरों का मनोरंजन करने और अपने डायरेक्टर को खुश करने के लिए हूं। मैं अपने डायरेक्टर से 'एक्लीसेंट' शब्द सुनने के लिए काम करती हूं। यह मेरी रोजी रोटी है और यही करने के लिए मैं यहां हूं। अगर मैं अपने रोल को अलग कर दूं और ओवरथिंकिंग करना शुरू कर दूं, तो ये खुद को टाइपकास्ट करना हो जाएगा और मैं ऐसा नहीं करना चाहती”। 

ये भी पढे़ंः Pushpa 2 भगदड़ मामले के बीच तेलंगाना CM से मिले टॉलीवुड के कलाकार, किन मुद्दों पर हुई बैठक?

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 26 December 2024 at 14:32 IST